



आप कुंवारे हैं और इसी दुविधा में जी रहे हैं तो आप कुछ दिन के लिए शादी करके शादी की बाद वाली लाइफ का अनुभव ले सकते हैं.



कुंवारों के लिए जन्नत है ये देश
कहते हैं शादी का लड्डू जो खाए पछताए, जो ना खाए पछताए. अगर आप कुंवारे हैं और इसी दुविधा में जी रहे हैं तो आप कुछ दिन के लिए शादी करके शादी की बाद वाली लाइफ का अनुभव ले सकते हैं.
किराये की पत्नी
जी हां, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. वहां की महिलाएं कुछ दिन के लिए पर्यटकों से शादी करती हैं.
इंडोनेशिया टूरिज्म
इंडोनेशिया दुनिया का ऐसा देश है, जहां पर्यटकों के लिए कुछ दिन की पत्नी का इंतजाम किया जाता है. यहां दूसरे देश से आने वाले शख्स अपने लिए पत्नी किराए पर ले सकते हैं.
क्या है प्लेजर मैरिज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐशियाई देशों में प्लेजर मैरिज का चलन काफी बढ़ता जा रहा है, लेकिन इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा इंडोनेशिया में किया जा रहा है.
इंडोनेशिया में ‘प्लेजर मैरिज’
इंडोनेशिया में प्लेजर मैरिज एक बड़ा बिजनेस बनकर उभर रहा है. इसके चलते देश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.
गांव की लड़कियों से कराया जाता है काम
इंडोनेशिया की ज्यादातर कम पढ़ीलिखी और गांव की लड़कियों को इस काम के लिए नौकरी दी जाती है. कई बिचौलिए पर्यटकों के लिए किराए की पत्नी का इंतजाम करते हैं.
मोटी सैलरी का दिया जाता है लालच
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों के मोटी सैलरी और लैविश लाइफस्टाइल का लालच देकर इस काम के लिए तैयार किया जाता है. दलालों के पास आने देश में अकेले आने वाले पर्यटकों की भी पूरी जानकारी रहती है.
बिचौलिए कराते हैं इंतजाम
प्लेजर मैरिज में पुरुष पर्यटकों को लड़कियों से मिलवाया जाता है, इसके बाद दोनों की शादी करा दी जाती है. शादी के बाद जब तक वो शख्स इंडोनेशिया में रहता है तब तक लड़की उसके साथ पत्नी की तरह रहती है.
देश छोड़ने से पहले तलाक
इंडोनेशिया में रहते हुए दोनों साथ घूम सकते हैं, कहीं भी जा सकते हैं और साथ समय बिता सकते हैं. इसके बाद देश से निकलने से पहले दोनों का कानूनन तलाक कराया जाता है.
चोरी-छिपे होता है काम
हालांकि इंडोनेशिया सरकार ने प्लेजर मैरिज पर बैन लगा रखा है, इसलिए ये काम चोरीछिपे किया जाता है. शादी और तलाक का पूरा प्रोसेस कानूनी होता है.