



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में अब आतंकियों के ठिकाने पर बुलडोजर चलेगा। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को सीधे और स्पष्ट शब्दों में आतंकियों के मददगारों को चेतावनी दी है कि जो भी आतंकियों की मदद करेगा या उन्हें अपने घर में ठिकाना देगा उसका घर गिराया जाएगा और यही न्याय का तकाजा है। बारामूला में एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा कि हम आतंकियों और उनके इकोसिस्टम का समूल नाश करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।



‘कुछ लोग शांति को भंग करने का षड्यंत्र रच रहे हैं’

गुनाहगार को छोड़ा नहीं जाएगा- एलजी सिन्हा
आतंकियों के मददगारों को दिया स्पष्ट संदेश
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि निर्दोष लोगों की जान लेने वाले, आतंक फैलाने और उनकी मदद करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। अगर कोई आतंकियों की मदद करेगा, उन्हें ठिकाना देगा तो उसका घर जमींदोज होगा और जरूर होगा।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकियों व उनके मददगारों के खिलाफ जब कठोर कार्रवाई होगी तो कुछ लोग शोर मचाएंगे कि अन्याय हो रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि यही न्याय का तकाजा है और यही हो रहा है और यही आगे भी होगा। आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति पर ही काम होगा।