



सियाराम बाबा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो के बाद चर्चा में आए थे। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की गई एक वीडियो में यह दावा किया गया था कि 188 साल के एक शख्स को बेंगलुरु के पास एक गुफा से बचाया गया है। Concerned Citizen नाम के X हैंडल को कई मीडिया रिपोर्ट्स में खारिज किया गया है।



वहीं इंस्टाग्राम पर वायरल एक Reel में बंदे ने सियाराम बाबा के बारे में डिटेल में बताया है। उसके मुताबिक, बाबा मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के पास स्थित एक आश्रम में रहते है और अपने रोजमर्रा के सभी काम स्वयं करते है। इसके अलावा शख्स ने बाबा की तपस्या और पूजा से संबंधित चौंकाने वाले तथ्य भी बताए हैं।
बाबा का वीडियो हुआ वायरल…
X पर @BGatesIsaPyscho नाम के यूजर ने सियाराम बाबा की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यह भारतीय आदमी अभी एक गुफा में पाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह 188 वर्ष का है।अजीब!
🇮🇳 This Indian Man has just been found in a cave.
It’s alleged he’s 188 years old. Insane. pic.twitter.com/a7DgyFWeY6
— Concerned Citizen (@BGatesIsaPyscho) October 3, 2024