



कांकेर। चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव का परिणाम क्या होगा यह तो 15 oct को पता चलेगा लेकिन चुनाव के पहले चुनाव में खड़े एक गुट दा्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के किसी व सभी ” प्रत्याशी ” के दा्रा जमा नामांकन दाखिल पत्र के दौरान संलग्न दस्तावेज को लेकर ” शंका ” के आधार पर लिखित आपत्ति आज शाम चुनाव अधिकारी को आवेदन पत्र सौंपकर जांच व निराकरण की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके …?



कांकेर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में ” विवाद ” कभी होता ही नहीं लेकिन चुनावी वर्ष होने के कारण यह चुनाव भी अब वास्तव में ” Political ” रंग लेने लगा है और अधिकांश प्रत्याशी सत्तारूढ़ पार्टी के पदाधिकारी है या फिर भाजपा के पक्ष में देखे गए हैं लेकिन Congress party से जुड़े कुल कितने ” प्रत्याशी ” है यह कल नाम वापसी के बाद Clear होगा और नहीं तो समर्थन पत्र के बाद …,, लगभग 6 वर्षों के बाद चुनाव होने के कारण नेताओं का ” झुकाव ” भी चैम्बर चुनाव में दिखने लगा है !