ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / पति-पत्नी, फूफा और बुआ के इस गैंग ने फरीदाबाद में फैलाया हनी ट्रैप का ऐसा जाल, जानकर उड़ जाएंगे होश

पति-पत्नी, फूफा और बुआ के इस गैंग ने फरीदाबाद में फैलाया हनी ट्रैप का ऐसा जाल, जानकर उड़ जाएंगे होश

फरीदाबाद: हनीट्रैप में फंसाकर एक शख्स से अवैध वसूली मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गिरोह को काबू कर लिया है। महिला आरोपी और उसके 4 साथियों को सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच की टीम ने अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सानिया, रेशमा, रहीश, इरफान और फरीद के तौर पर हुई। सभी आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं। इनसे शुरुआती पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह में 10 से अधिक लोग शामिल हैं और ये सभी महिलाओं के जरिये लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर अवैध वसूली करते हैं।

धौज थाने में 11 सितंबर को साजिश के तहत अवैध वसूली, अपहरण, झपटमारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी। नूंह निवासी आरिफ ने शिकायत पुलिस को दी थी। आरिफ ने बताया कि फरवरी 2024 में सानिया ने उससे कॉल कर बात करना शुरू किया और प्रेम जाल में फंसा लिया। 23 फरवरी को सानिया ने आरिफ को कहा कि मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता है। उसने पति से बचाने के लिए आरिफ को कॉल कर बुलाया। आरिफ अपने दोस्त मुबारिक उर्फ काले के साथ रात लगभग 9 बजे कार लेकर बल्लभगढ़ तेवतिया फॉर्म के पास पहुंचा तो उसे सानिया मिली। फिर सभी नेकपुर गांव पहुंचे।

10 लाख रुपये की मांग की

आरोप है कि वहां सानिया ने आरिफ को शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाया और कुछ देर में ही सानिया का पति सलीम और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सानिया और आरिफ को वे सभी धमकाने लगे और ब्लैकमेल करने लगे। आरिफ से 10 लाख रुपये मांगे गए। बेइज्जती के डर से आरिफ ने 3 लाख 51 हजार रुपये अपने परिचितों से इकट्ठा कर आरोपियों को दिए। बाद में आरिफ को पता चला कि वह अपने जिस दोस्त मुबारिक उर्फ काले को साथ लेकर आया था, वह भी इसी गैंग का सदस्य है। मुबारिक उर्फ काले ने ही सानिया को आरिफ का नंबर दिया था। इनसे पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य जमशेद, इरफान, शमशू ने इसी प्रकार की एक अन्य वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में सानिया की दोस्त फरजाना शामिल है। इस मामले में आरोपियों ने सेक्टर-58 में एक ढाबा मालिक से 1 लाख रुपये वसूले। इसमें पुलिस ने फरजाना, जमशेद, इरफान और शमशू को अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।

केस की सुनवाई के दौरान बयान से मुकरने के लिए ये रुपये लेते हैं
आरिफ ने पुलिस को बताया कि सानिया और इस गिरोह ने पहले भी इस तरह की वारदात की हुई हैं। इस गिरोह ने फरीदाबाद के मुजेसर, एनआईटी थाना, राजस्थान के कोट कासिम थाना और यूपी के बुलंदशहर में रेप के केस दर्ज करा रखे हैं। केस की सुनवाई के दौरान बयान से मुकरने के लिए ये रुपये लेते हैं।

10-12 आरोपी मिलकर हनीट्रैप गिरोह चलाते हैं
एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच टीम ने 14 सितंबर को सानिया को पाली गांव से अरेस्ट किया। उसे रिमांड पर लेकर उसी दिन इरफान और रहीश को भी अरेस्ट किया गया। 15 सितंबर को रेशमा और 17 सितंबर को फरीद को पुलिस ने अरेस्ट किया। आरोपी सानिया व इरफान फरीदाबाद के गांव फतेहपुर तगा, रहीश और फरीद कुरेशीपुर और रेशमा धौज गांव की रहने वाली है। आरोपी रहीश लकड़ी का काम करता है, फरीद की मीट की दुकान है, इरफान मजदूरी करता है। 10-12 आरोपी मिलकर हनीट्रैप गिरोह चलाते हैं जिनके मुखिया सानिया, सानिया का पति सलीम, सानिया के फूफा रफीक, बुआ रेशमा, काले उर्फ मुबारक हैं। गिरोह में शामिल सानिया लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाती है और बाद में सभी आरोपी मिलकर उसे ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठ लेते हैं।

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *