ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / प्रधानमंत्री आवास में बछिया का जन्म, नरेंद्र मोदी ने चूम लिया ‘दीपज्योति’ को

प्रधानमंत्री आवास में बछिया का जन्म, नरेंद्र मोदी ने चूम लिया ‘दीपज्योति’ को

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास में एक नयी सदस्य-बछिया का आगमन हुआ है. इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा गया है.

14091 Pti09 14 2024 000045B

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए सूचना दी कि 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवासीय परिसर में ‘गौ माता’ ने एक बछिया को जन्म दिया है.

14091 Pti09 14 2024 000046B

मोदी ने अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते हुए अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा- हमारे शास्त्रों में कहा गया है – ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’…लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है.

14091 Pti09 14 2024 000049A

पीएम मोदी ने लिखा- प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक ‘नव वत्सा’ को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है.

14091 Pti09 14 2024 000050B

पीएम ने एक अन्य पोस्ट में कहा- 7, लोक कल्याण मार्ग में एक नयी सदस्य! दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है. प्रधानमंत्री ने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वह अपने आवास पर बछिया के साथ समय बिताते दिख रहे हैं.

14091 Pti09 14 2024 000051B

‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री बछिया को अपने आवास ले जाते हुए, घर के मंदिर में उसके साथ बैठते हुए और उसे बगीचे में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *