ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / भारत में हैं 7 इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन, जहां से विदेश के लिए मिलती है ट्रेन

भारत में हैं 7 इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन, जहां से विदेश के लिए मिलती है ट्रेन

क्या आपको हवाई जहाज से डर लगता है क्या आप ट्रेन से ही सफर करना पसंद करते हैं अगर हां तो आपको जानकर खुशी होगी कि आप ट्रेन से विदेश भी जा सकते हैं. जी हां, भारत में ऐसे 7 इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन हैं, जहां से दूसरे देशों के लिए भी ट्रेन चलती है. आज हम आपको उन्हें अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.

हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन

बांग्लादेश की सीमा से महज 4 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल में स्थित हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के लिए ट्रेन जाती है. यहां से आप पड़ोसी देश में ट्रेन से जा सकते हैं.

जय नगर रेलवे स्टेशन

अगर आप ट्रेन से नेपाल जाना चाहते हैं, तो आपको बिहार के मधुबनी में स्थित जय नगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं. नेपाल जाने के लिए स्थानीय लोग इसी स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं.

पेट्रापोल रेलवे स्टेशन

बांग्लादेश जाने के लिए आप पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित पेट्रापोल रेलवे स्टेशन से भी ट्रेन पकड़ सकते हैं. यहां से बड़ी संख्या में दोनों देशों को नागरिक सीमा पार करते हैं.

सिंगाबाद रेलवे स्टेशन

पश्चिम बंगाल के ही मालदा जिले में स्थित सिंगाबाद रेलवे स्टेशन से भी बांग्लादेश जाया जा सकता है. भारतबांग्लादेश के अच्छे संबंधों के चलते इस स्टेशन का इस्तेमाल व्यापार के लिए भी किया जाता है.

जोगबनी रेलवे स्टेशन

नेपाल पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे का एक और अनोखा रेलवे स्टेशन जोगबनी, बिहार में स्थित है. यहां से पैदल भी नेपाल पहुंचा जा सकता है. हालांकि ट्रेन सबसे आसान साधन है.

राधिकापुर रेलवे स्टेशन

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में स्थित राधिकापुर रेलवे स्टेशन मुख्य रूप से भारतबांग्लादेश के बीच व्यापार के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यहां से ट्रेन पकड़कर बांग्लादेश भी पहुंचा जा सकता है.

अटारी रेलवे स्टेशन

इस रेलवे स्टेशन का नाम आपने शायद सनी देओल की फिल्म गदर में जरूर सुना होगा. देश के सबसे फेमस रेलवे स्टेशन में से एक अटारी रेलवे स्टेशन पंजाब में स्थित है, जहां से पाकिस्तान के लिए समझौता एक्सप्रेस चलती है. हालांकि 2019 के बाद से ये ट्रेन भारत से पाकिस्तान नहीं गई, क्योंकि पड़ोसी मुल्क द्वारा इसे रद्द किया गया है.

About jagatadmin

Check Also

दामाद के घर में ससुराल वालों ने डाला डेरा, 500 लोग पहुंचे, लव मैरिज के बाद दूल्हे ने नहीं किया यह काम, अब ऐसी डिमांड की सब हैरान

Kanker News: कांकेर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *