



जबलपुर: अक्सर आप ट्रेन में सफर करते होंगे. यदि आप जनरल डिब्बे का टिकट लेते हैं और स्लीपर कोच में जाकर बैठ जाते हैं. तब आपकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है. आपको डर रहता है. कहीं टीटी ना आ जाए. कुछ ऐसा जबलपुर मंडल में देखने को मिला. जब एक यात्री प्रयागराज से मुंबई की ओर जा रहा था. इतने में ही कटनी स्टेशन में टीटी आ गया. जनरल टिकट लेकर बैठा यात्री टीटी को देख दंग हो गया. लिहाजा टीटी ने यात्री से टिकट पूछा. लेकिन, टिकट जनरल की थी. जिसके बाद कार्रवाई न करते हुए टीटी ने 2 सौ रुपए की रिश्वत ली.



हालांकि यात्री ने कहा कि अगला स्टेशन सतना है. जहां उतरना है.लेकिन टीटी ने 500 रुपए देने की बात कह रहा था. यह 500 रुपए जुर्माना का नहीं टीटी के जेब भरने के थे. लेकिन, यात्री नहीं माना. फिर टीटी ने 200 रुपए देने की बात कही और कहां सतना तक इंतजार करूंगा और आगे गए. फिर तुम्हारी टिकट बना दी जाएगी.
सीनियर डीसीएम ने लिया एक्शन
यात्री ने 200 रुपए निकाल लिए और टीटी को दे दिए. हैरानी की बात थी कि सारी वीडियो रिकॉर्डिंग नजदीक बैठे यात्री ने कर लीं. रेल एप के माध्यम से शिकायत कर दी. लिहाजा तत्काल ही जबलपुर मंडल के सीनियर डीसीएम ने टीटी को निलंबित कर दिया. सीनियर डीसीएम मधुर कुमार वर्मा के मुताबिक रेल मदद ऐप पर यात्री ने वीडियो बनाकर अपलोड किया था. जहां वीडियो की जांच की गई. वीडियो में पाया गया कि टीटी यात्री से 200 रुपए मांग रहा है. लिहाजा जबलपुर मंडल में पदस्थ टीटी नागेंद्र कुमार को निलंबित कर डीआरएम ऑफिस में अटैच किया गया है.
रेल मदद ऐप में करें शिकायत
यदि इस तरह की शिकायत आएगी. तब ठोस कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने अपील की है कि यात्री जिस कोच की टिकट लें. उसी टिकट में ही यात्री करें. किसी भी प्रकार की रिश्वत मांगी जाने पर तत्काल ही शिकायत करें. उन्होंने कहा रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल मदद ऐप बनाया गया है. जिसके तहत यात्री शिकायत कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से तत्काल कार्यवाही की जाती है.