ताज़ा खबर
Home / Uncategorized / अफगानिस्तान से लौटे हिंदू-सिख PM मोदी से मिले, जताया आभार

अफगानिस्तान से लौटे हिंदू-सिख PM मोदी से मिले, जताया आभार

अफगानिस्तान   जुल्मों का शिकार होकर भारत आए हिंदू और सिख समुदाय के लोगों के दल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने बुरे वक्त में भारतीय मूल के अफगानी नागरिकों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. प्रतिनिधिमंडल ने अफगान के अल्पसंख्यकों का कल्याण सुनिश्चित करने और तालिबान के कब्जे के बाद उन्हें शरण देने के लिए पीएम का आभार जताया.

इस दौरान 2020 में तालिबान द्वार अगवा किए गए अफगान नागरिक निदान सिंह सचदेवा भी मौजूद रहे.पीएम से मुलाकात करने वाले लोगों में गुलजीत सिंह, हरभजन सिंह,डॉ. रघुनाथ कोचर अफगान मूल के भारतीय व्यवसायी बंसरी लाल अरेन्दे शामिल थे. इनका पिछले साल की शुरुआत में अफगानिस्तान में अपहरण कर लिया गया था. बैठक में ज्यादातर अफगान मूल के ऐसे हिंदू और सिख शामिल हुए, जो पिछले 2 दशकों में भारत आए हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें हाल ही में अफगानिस्तान से लाया गया है.

दल में शामिल लोगों ने वर्ल्ड पंजाबी ऑर्गनाइजेशन, मंदीप सिंह सोबती फाउंडेशन और पुनीत सिंह चंडोक इंडियन वर्ल्ड फोरम सहित कई भारतीय संगठनों को बधाई  दी इन संगठनों ने अफगान नागरिक निदान सिंह सचदेवा के पुनर्वास के लिए लिए काफी काम किया था.

अफगानी सिख-हिंदुओं की मांग?

1. नागरिकता और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया प्रदान किया जाए.
2. वीजा, आवासीय परमिट और निकास परमिट देने की गुजारिश.
3. संपत्ति और अफगानिस्तान के गुरुद्वारों और मंदिरों का रखरखाव और सुरक्षा की अपील.
4. अफगान अल्पसंख्यक शरणार्थियों का पुनर्वास की अपील.

5. सरकारी नौकरियों में अफगान हिंदुओं और सिखों के लिए नौकरियों में छूट देने की मांग.

About jagatadmin

Check Also

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना *- 5 से 11 नवम्बर 2025 तक श्रद्धालु करेंगे तीर्थ दर्शन* …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *