



भिलाई-दुर्ग. तमिलनाडु में हुए वायु सेना के हेलीकाप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन जनरल को खो दिया हैl तमिलनाडु में नीलगिरि जिले के कुन्नुर में बुधवार को हेलीकाप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ(सी डी एस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य लोगों की मौत हो गई।



इस दुखद घटना पर एस. आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर दुर्ग के समस्त स्टाफ एवं मरीजों ने सभी शहीदो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी |
एस. आर. हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री संजय तिवारी जी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा देश ने अपने वीर सपूत को खो दिया, जिस प्रकार सेना में रहते हुए उन्होंने देश की सेवा की व कई ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया वह अविस्मरणीय है, उनकी कमी को पूरी करना शायद ही कभी मुमकिन हो |
डॉ एस. पी. केसरवानी ने कहा कि रावत साहब का जन्म देश सेवा के लिए ही हुआ थाl
इस शोक सभा में चेयरमैन संजय तिवारी के साथ डॉ.एस.पी. केशरवानी, डॉ. पवन देशमुख, डॉ. अश्वनी शुक्ला, डॉ. मनीषा पंडित, अन्य सभी स्टाफ ने मौन धारणकर व मोमबत्ती जला कर अपनी श्रद्धांजलि दी |
Jagatbhumi Just another WordPress site
