नौकरी लगवाने के नाम पर किया गैंगरेप

नौकरी लगवाने के नाम पर किया गैंगरेप

रायपुर   मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर शादीशुदा महिला से कई बार गैंगरेप किया। पीड़िता ने इस मामले में मुजगहन थाने में पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया है कि वह संतोषी नगर, टिकरापारा में रहती है। मई 2021 में उसका परिचय बिहार के रहने वाले दो युवकों से हुआ था।

युवकों ने कंसल्टेंसी एजेंट बताते हुए महिला की नौकरी मंत्रालय में लगवाने का झांसा दिया था। इसके बाद वे 10वीं पास महिला को नौकरी की बात करने के बहाने सुनसान इलाके में ले गए और कार में ही सामूहिक रूप से दोनों ने दुष्कर्म किया।

इसके बाद तो यह आए दिन की बात हो गई। मगर, जब महिला को लगा कि दोनों युवकों ने उसका फायदा उठाया है और वे लगातार झूठ बोलने के साथ ही महिला के साथ ज्यादती करते जा रहे हैं, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

महिला ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है। युवक उसे सूचना देकर संतोषी नगर स्थित ब्रिज के पास बुलाते थे, जहां से वे महिला को कार में लेकर सेजबहार की ओर सुनसान स्थान पर जाते और वहां उसके साथ दुष्कर्म करते थे। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे बदमाशों के इस तरह के किसी झांसे में न आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला समेत गांजा तस्कर पकड़ाए
Next post योगी- दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई,लिप्त अफसरों को बर्खास्त