



ब्यूरो लीलाधर गुप्ता



रायगढ़ छोटे से गांव भूपदेव पुर से जो कि खरसिया विकास खण्ड के अंतर्गत आता है प्रतिभावान रहीं हैं उसने अपने जीवन में एक लक्ष्य को लेकर ओ पी जिंदल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई ओ पी जिंदल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से पूरी कर.
अपने जीवन को लेकर पूरी गंभीरता से एकाग्र होकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी शुरू कर सुखद परिणाम भी मिला.
जहां कुमारी दीक्षा गुप्ता ने 15 वां स्थान प्राप्त कर अपने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया।इस उपलब्धि से इनके परिवार और चाचा रिपुसूदन गुप्ता एवं चाची श्रीमती सरिता गुप्ता ने अपनी लाडली भतीजी की इस कामयाबी हासिल करने पर प्रफुल्लित होकर सभी को धन्यवाद दिया है।
उल्लेखनीय है कि कुमारी दीक्षा गुप्ता की प्रथम पोस्टिंग सहायक संचालक ट्राइबल के पद पर हुई है।
केशरवानी वैश्य सभा के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं छत्तीसगढ़ केसर वैश्य वेलफेयर .
समिति के प्रदेश प्रचार प्रसार प्रमुख कृष्ण कुमार केशरवानी एवं केशरवानी महिला वैश्य सभा की अध्यक्षा श्रीमती परमेश्वरी केशरवानी ने अपनी भतीजी कुमारी दीक्षा गुप्ता को केशरवानी समाज की ओर से ढ़ेरो शुभकामनाओं सहित अनन्त बधाईदेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
दीक्षा के इस कामयाबी से पूरा केशरवानी समाज प्रफुल्लित एवं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
