



राजस्थान के जोधपुर में एक महिला विधायक के रिश्तेदार का शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण चालान कट गया।



जब यह बात विधायक तक पहुंची तो उन्होंने पुलिस को फोनकर उसे छोड़ने की बात कही।
पुलिसकर्मी नहीं माने तो वह अपने पति के साथ थाने पहुंच गईं और बोलीं- सबके बच्चे पीते हैं, क्या हुआ इसने भी थोड़ी पी ली तो?
इस पूरी घटना का सामने आया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। मामला जोधपुर के रातानाड़ा थाना इलाके का है।
शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के रिश्तेदार का देर रात शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण चालान कट गया, पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई।
जब यह बात महिला विधायक को पता चली तो पहले तो उनके पति ने पुलिस को फोन कर रिश्तेदार को छोड़ने को कहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मना कर दिया।
पुलिस के मना करने पर विधायक मीना कंवर अपने पति के साथ सीधे थाने पहुंच गईं और अपना परिचय दिया।
इसके बाद भी पुलिस ने रिश्तेदार को नहीं छोड़ा तो वह जमीन पर ही बैठ गईं।
पुलिस ने इसका पूरा वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि वीडियो को लेकर भी उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी दी।
Jagatbhumi Just another WordPress site
