ताज़ा खबर
Home / राज्य / गरियाबंद जिले में 440 हीरा बरामद किया गया

गरियाबंद जिले में 440 हीरा बरामद किया गया

छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 440 हीरा बरामद किया गया है। तस्‍करी के लिए इसे लाया गया था। पुलिस को इसकी भनक लगते ही घेराबंदी की। काफी मशक्‍कत के बाद पुलिस ने दो तस्‍कर को दबोच लिया है। तस्‍करों से पूछताछ जारी है।

 

फ‍िलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पूछताछ के बाद ही हीरे से जुड़े राज खुल सकेंगे। सूचना के आधार पर फिंगेश्वरर पुलिस ने हीरा तस्‍कर को हिरासत में लिया है।सितंबर 2020 में भी गरियाबंद से ही हीरा तस्‍कर पकड़े गए थे। हीरा खदान क्षेत्र पायलीखंड से हीरे की तस्करी कर ओडिशा राज्य के सीनापाली जा रहे एक अंतरराज्यीय तस्कर को पुलिस ने 171 नग हीरा पत्थर के साथ गिरफ्तार किया था। मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में देवभोग पुलिस ने ओडिशा सीमा से लगे ग्राम कैटपदर के पास नाकाबंदी कर आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। हीरे की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई थी।

About jagatadmin

Check Also

सावन के दूसरे सोमवार, शिवमय हुआ ट्विनसिटी: भक्तों का उमड़ा जनसैलाभ, शिव महापुराण में

सावन के दूसरे सोमवार, शिवमय हुआ ट्विनसिटी: भक्तों का उमड़ा जनसैलाभ, शिव महापुराण के पांचवे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *