ताज़ा खबर
Home / राज्य / झारखंड / रेलवे ट्रैक के पास हथिनी को जन्म देता देख लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, नन्हे बच्चे को लिए दिखी तो दिल खुश हो गया!

रेलवे ट्रैक के पास हथिनी को जन्म देता देख लोको पायलट ने रोकी ट्रेन, नन्हे बच्चे को लिए दिखी तो दिल खुश हो गया!

झारखंड: रेल की पटरियों पर चलते समय ट्रेन अपनी रफ्तार में होती है। कोई भी बिना जरूरत के उसे रोकने का जोखिम नहीं उठाता, क्योंकि इससे ट्रेन लेट भी हो सकती है। लेकिन अगर यह कदम इंसानियत के लिए उठाया जाए, तो कोई भी इससे निराश नहीं होगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भी लोको पायलट ने हथिनी के बच्चे को जन्म देने के दौरान 2 घंटे के लिए ट्रेन रोक दी।

जो कही न कही यह दिखाता है कि आज भी इस दुनिया में इंसानियत बाकी है। साथ ही, झारखंड के वन विभाग वालों ने भी इस केस में पूरा सहयोग किया। जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर भी यूजर्स उन सभी लोगों की तारीफ करने में लगे है, जिन्होंने यह काम किया है।

हाथिनी के लिए रोकी ट्रेन…

हाथिनी के लिए रोकी ट्रेन…

इंटरनेट पर शेयर किए गए दो वीडियो में से एक में ट्रेन पटरियों पर रूकी होती है और उसमें मौजूद व्यक्ति हथिनी पर लाइट मार रहा होता है और वीडियो बना रहा होता है। इस दौरान और लोग भी ट्रेन से उतरकर आ जाते हैं और हथिनी की फोटो-वीडियो बनाने लगते हैं। जिसके बाद रेलवे अधिकारी सबको अंदर करता है और करीब 30 सेकंड का पहला वीडियो इसी के साथ खत्म हो जाता है।

दूसरे वीडियो में हाथी अपने छोटे से बच्चे के साथ खेत में जा रहा होता है और इसी के साथ एलिफेंट फैमिली का एक नया चिराग परिवार का हिस्सा बन जाता है। जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स बेहद खुश है और कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इंसान-जानवरों के संघर्ष से इतर…

इंसान-जानवरों के संघर्ष से इतर… भूपेंद्र यादव (@byadavbjp) ने X पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- इंसान-जानवरों के संघर्ष की खबरों से इतर, मानव-पशु के सामंजस्यपूर्ण प्राणी का यह उदाहरण शेयर करते हुए मुझे खुशी हो रही है। झारखंड में एक हथिनी ने अपने बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद ट्रेन दो घंटे तक इंतजार करती रही।

इसमें दिखाया गया है कि बाद में दोनों कैसे खुशी-खुशी आगे बढ़े। सरकार के समग्र दृष्टिकोण का अनुसरण करते हुए, @MOEFCC और @RailMinIndia ने देश में 3,500 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का सर्वेक्षण करके 110 से ज्यादा संवेदनशील स्थानों की पहचान की है। इन प्रयासों से इतने दिल को छू लेने वाले परिणाम देखना सुखद है।

About jagatadmin

Check Also

झारखंड में गोप समाज के 40 लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने वाला ग्रामीण मुंडा होगा बर्खास्त, DC ने दिए आदेश

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में पहली बार असंवैधानिक कार्यों के आरोप लगने के बाद एक ग्रामीण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *