



पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजानी गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्तों की परिभाषा को नए सिरे से परिभाषित करते हुए एक अनोखा विवाह कराया गया. इस विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
45 वर्षीय महिला ने किया प्रेमी से विवाह
बता दें कि एक 45 वर्षीय महिला, जो दो बच्चों की मां है. उसने अपने 21 वर्षीय प्रेमी से शादी कर ली, और वह भी अपने पहले पति की मौजूदगी में. जानकारी के अनुसार, महिला और युवक के बीच पिछले कुछ सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. जब यह बात गांव में फैली, तो समाज में हलचल मच गई और मामला पंचायत तक पहुंच गई.
पंचायत में हुई अनोखी शादी
पंचायत के मंच पर महिला के पहले पति ने खुद आगे आकर सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ भरी सभा में अपनी पत्नी के माथे का सिंदूर पोंछा और चूड़ियां उतारीं. इसके बाद, उसी मंच पर उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. इस विवाह में ग्रामीणों ने भी भाग लिया और यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानें शादी के बाद लोगों ने क्या कहा
इस घटना पर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोग इसे “प्रेम की आजादी” और “स्वतंत्र सोच” का प्रतीक मान रहे हैं. वहीं, कुछ इसे पारंपरिक सामाजिक और पारिवारिक ढांचे के लिए एक बड़ा झटका बता रहे हैं.
प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं
घटना पर प्रशासन या पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि, ग्रामीण इसे आपसी सहमति और पंचायत की निगरानी में सुलझा लिया गया मामला मान रहे हैं, लेकिन अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.