ताज़ा खबर
Home / राज्य / आंध्र प्रदेश / कोरोना का प्रकोप जारी, इस राज्य में मास्क पहनना हुआ जरूरी, एडवाइजरी जारी

कोरोना का प्रकोप जारी, इस राज्य में मास्क पहनना हुआ जरूरी, एडवाइजरी जारी

देश के कई राज्यों में कोविड-19 मामलों में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने पुष्टि की है कि राज्य में इस समय एक भी सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है. जिससे प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिली है.

पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कड़े कदम उठाए हैं. राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे सार्वजनिक परिवहन, बाजार, पूजा स्थल, सिनेमा हॉल और मॉल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही नागरिकों के लिए नई स्वास्थ्य एडवाइजरी भी जारी की गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में क्या है खास?लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें: बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें.

भीड़भाड़ से बचें: प्रार्थना सभाओं, सामाजिक समारोहों, पार्टियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाएं.

बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए खास सावधानी: 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

स्वच्छता और मास्क का पालन करें: नियमित रूप से हाथ धोएं, छींकते या खांसते समय मुंह ढकें और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें, खासकर बंद और भीड़भाड़ वाले स्थानों में.

यात्रा पर निगरानी: कोविड प्रभावित देशों और राज्यों से लौटे यात्रियों को परीक्षण कराने और लक्षण होने पर खुद को अलग रखने की सलाह.

देश में कोविड की स्थिति :

राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सक्रिय मामले
केरल 95
तमिलनाडु 66
महाराष्ट्र 55
कर्नाटक 13
पुडुचेरी 10
कुल 257

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक कोविड-19 के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि यह दोनों लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से अभी तक 6 हजार से भी अधिक लोगों का टेस्ट हो चुका है. इनमें से 106 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए. इसमें 101 मरीज मुंबई से थे. वहीं 52 लोगों में कोविड-19 के शुरुआती लक्षण पाए गए.

About jagatadmin

Check Also

तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी

तिरुपति: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *