ताज़ा खबर
Home / राज्य / आंध्र प्रदेश / तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी

तिरुपति बालाजी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई जख्मी

तिरुपति: विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर से बड़ी खबर सामने आई है। तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए टोकन जारी करने से पहले बड़ी अनहोनी हुई है। वैकुंठ द्वार दर्शन टोकन का आवंटन गुरुवार तड़के शुरू होगा। इससे पहले हुई भगदड़ में छह श्रद्धालुओ की मौत हो गई। दरअसल बुधवार शाम से ही टोकन सेंटर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसके चलते मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें तमिलनाडु के सेलम की महिला समेत छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में ले जाया गया।

क्यों उमड़ी भीड़?

दरअसल वैकुंठ एकादशी के मौके पर तिरुमला तिरुपति देवस्थानम यानी टीटीडी भक्तों को तिरुमाला में दस दिनों के लिए वैकुंठ द्वार दर्शन प्रदान कर रहा है। 10 जनवरी से 19 जनवरी तक दर्शन किए जा सकते हैं। 9 जनवरी को सुबह 5 बजे से इसी द्वार से दर्शन टोकन जारी किए जाएंगे। इन एसएसडी टोकन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। टीटीडी ने तिरुपति और तिरुमाला में एसएसडी टोकन जारी करने के लिए काउंटर स्थापित किए हैं।

कहां मिल रहे टोकन?
तिरुपति में 8 केंद्रों पर 90 काउंटर बनाए गए हैं। तिरुपति में इंदिरा मैदान, रामचंद्र पुष्करिणी, श्रीनिवासम कॉम्प्लेक्स, विष्णु निवासम कॉम्प्लेक्स, भूदेवी कॉम्प्लेक्स, भैरगीपट्टेडा रामानायडू हाई स्कूल, एमआर पल्ली जिला परिषद हाई स्कूल, जिवाकोना जिला परिषद हाई स्कूल में काउंटर स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा तिरुमाला निवासियों को बालाजी नगर सामुदायिक हॉल में एसएसडी टोकन जारी किए जाएंगे।

सुबह मिलेंगे टोकन?

9 जनवरी को सुबह 5 बजे इन केंद्रों पर भक्तों को 10, 11 और 12 तारीख के लिए 1.20 लाख टोकन आवंटित किए जाएंगे। टीटीडी ने कहा कि अन्य दिनों में टोकन जारी किए जाएंगे। भक्त बुधवार शाम से ही काउंटरों पर भीड़ लगाने लगे। क्योंकि गुरुवार सुबह से द्वार दर्शन टोकन जारी किए जाने थे।

कैसे हुई भगदड़?

टीटीडी की ओर से व्यवस्थित सभी कतारें तिरुपति बालाजी के भक्तों से भरी हुई थीं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी भक्त बड़ी संख्या में काउंटरों पर पहुंचे। विष्णु धाम के काउंटर पर अचानक मारपीट हुई। इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इसमें छह लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।

सीएम ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला श्रीवारी वैकुंठ द्वार में दर्शन टोकन के लिए तिरुपति में विष्णु निवासम के पास हुई भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

सुबह तिरुपति जाएंगे चंद्रबाबू नायडू
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू गुरुवार को तिरुपति आएंगे। इस दौरान वह घायलों से मुलाकात करेंगे। इस बीच, पुलिस की ओर से कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं।

 

About jagatadmin

Check Also

कोरोना का प्रकोप जारी, इस राज्य में मास्क पहनना हुआ जरूरी, एडवाइजरी जारी

देश के कई राज्यों में कोविड-19 मामलों में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *