



वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार तेलंगाना के महबूबाबाद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.



महबूबाबाद के उपनगर में अज्ञात व्यक्तियों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया. ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी. उसी दौरान यह घटना हुई. पथराव होने से ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक की जांच की.
दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने कहा कि घटना शाम को उस समय हुई, जब ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जा रही थी. हम इसे लेकर सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. ट्रेन के विजाग पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने ट्रेन की स्थिति का जायजा लिया जाएगा.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में भी हुआ था पथराव
बता दें कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई थी. घटना के बाद रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने पथराव करने वाले तीन संदिग्धों की पहचान कर ली थी. पुलिस ने बताया था कि यहां कुछ शरारती तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था, जिससे ट्रेन के दो कोच की खिड़कियों के शीशे टूट गए.