समुद्र में खदेड़कर पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव ‘अल-मदीना’, 9 क्रू मेंबर हिरासत में।

जनवरी की रात भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने गश्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव देखी. आईसीजी ने भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में पाकिस्तानी नाव को जब्त कर लिया. नाव का नाम अल-मदीना है, जिस पर चालक दल के नौ सदस्य सवार थे. पकड़ी गई नाव अब गुजरात के पोरबंदर लाई जा रही है.

14 जनवरी की रात भारतीय तटरक्षक बल के जहाज ने गश्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव देखी. आईसीजी ने भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में पाकिस्तानी नाव को जब्त कर लिया. नाव का नाम अल-मदीना है, जिस पर चालक दल के नौ सदस्य सवार थे. पकड़ी गई नाव अब गुजरात के पोरबंदर लाई जा रही है.

गुजरात रक्षा विभाग के पीआरओ विंग कमांडर अभिषेक कुमार तिवारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘14 जनवरी, 2026 को अरब सागर में गश्त के दौरान एक त्वरित और सटीक अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल के एक जहाज ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के निकट भारतीय जलक्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक पाकिस्तानी नाव को देखा.”

 

भागने की कोशिश कर रही थी ‘अद-मदीना’

कोस्ट गार्ड द्वारा चुनौती दिए जाने पर नाव पाकिस्तानी सीमा की ओर भागने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान आईसीजी के जहाज ने भारतीय जलक्षेत्र में नाव को रोका और उस पर चढ़कर तलाशी ली. पाकिस्तानी नाव अल-मदीना पर चालक दल के कुल नौ सदस्य पाए गए.

अधिकारी ने कहा कि आईसीजी के एक जहाज से जोड़कर नाव को पोरबंदर ले जाया जा रहा है, ताकि संबंधित एजेंसियों द्वारा चालक दल से गहन तलाशी और संयुक्त पूछताछ की जा सके. यह अभियान भारत की समुद्री सीमाओं को निरंतर सतर्कता और देश के समुद्री क्षेत्र में कानून प्रवर्तन के माध्यम से सुरक्षित करने के लिए आईसीजी की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post धमतरी के राइस मिलों में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 77 लाख का अवैध धान जब्त
Next post भिलाई निगम की बड़ी कार्रवाई, छावनी क्षेत्र में नाली और सड़कों से हटाया गया अवैध कब्जा