कुमेली रेस्ट हाउस का अश्लील वीडियो वायरल, दो कर्मचारियों को निलंबित करने के बाद अब CG वन विभाग ने लिया ये बड़ा डिसिजन।

सूरजपुर जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के कुमेली रेस्ट हाउस में अश्लील नृत्य और अय्याशी का वीडियो वायरल होने से वन विभाग की छवि धूमिल हुई। मामले में दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो के बहुप्रसारण के बाद विभाग ने सुरक्षा और अनुशासन सुदृढ़ करने के लिए तत्काल कदम उठाए।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ वी श्रीनिवास राव ने सभी मुख्य वन संरक्षकों और वन मंडलाधिकारियों को पत्र जारी कर राज्यभर के 145 वन निरीक्षण कुटीर और वन विश्राम गृहों में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इसका उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, सरकारी संपत्ति की रक्षा करना और किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम करना है।

वन बल प्रमुख ने कहा कि कैमरों की नियमित निगरानी और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाए। इसके अलावा, वन विश्राम गृह और निरीक्षण कुटीर में ठहरने वाले सभी व्यक्तियों के पहचान पत्र (आधार कार्ड) की संधारण और रजिस्टर में विधिवत प्रविष्टि सुनिश्चित की जाएगी। भविष्य में किसी भी अनुशासनहीनता या अनाधिकृत प्रवेश की घटना पर संबंधित परिक्षेत्र अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।

 

अचानक लिया गया निर्णय

छत्तीसगढ़ के अधिकांश वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने पर्यटन स्थलों या मुख्यालय के पास निरीक्षण कुटीर और विश्राम गृह बनाए हैं। इनका कभी-कभी अनुचित उपयोग भी देखा गया। कुमेली रेस्ट हाउस वीडियो विवाद के बाद विभाग ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का तत्काल निर्णय लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आयुष्मान योजना के 2100 करोड़ रुपये के क्लेम अटके, कांग्रेस शासनकाल का अब तक नहीं हुआ भुगतान।
Next post CG में बीयर की बोतल से शुरू हुआ विवाद… बर्खास्त सिपाही ने इंस्पेक्टर को मारा थप्पड़, सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग