कुत्ते के नाम के विकल्प में ‘राम’ लिखने पर बवाल, प्रिंसिपल और शिक्षिका निलंबित, हिंदू संगठनों ने की FIR की मांग

अर्धवार्षिक परीक्षा में कक्षा चौथी के अंग्रेजी विषय के पेपर में कुत्ते के नाम वाले विकल्प में राम का नाम शामिल करने के चलते मचे बवाल के बीच शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के हिंमाशु भारतीय ने कार्रवाई की है। प्रश्न पत्र बनाने वाली प्रधानपाठक और शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पेपर निर्माण कर्ता शिक्षिका शिखा सोनी हैं, जो शासकीय प्राथमिक शाला नकटी (खपरी) में प्रधानपाठक के रूप में पदस्थ हैं, उन्हें दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है।

शिखा सोनी ने स्पष्टीकरण में कहा कि वे ‘रामू’ लिखना चाहती थीं, लेकिन अंग्रेजी का ‘यू’ अक्षर छूट जाने के कारण वह ‘राम’ अंकित हो गया। उन्होंने इसे अनजाने में हुई गलती बताते हुए खेद प्रकट किया है। वहीं पेपर मॉडरेटर की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मॉडरेशन नम्रता वर्मा (सहायक शिक्षक-संविदा) ने किया है। जिन्हें सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जा रही है।

सही शिक्षक और मॉडरेटर का चयन न करने के कारण विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा और प्राचार्य शहीद स्मारक स्वामी आत्मानंद स्कूल को भी चेतावनी पत्र जारी किया गया है। विवादास्पद पेपर रायपुर समेत महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी और बलौदाबाजार में रायपुर संभाग के सभी जिलों में बांटा गया है। मामले में लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने केवल महासमुंद जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस देकर जवाब-तलब किया है।

लोक शिक्षण संचालनालय से नियंत्रण से बाहर हुई परीक्षा: हर साल दिसंबर में ही छमाही परीक्षा आयोजित की जाती रही है, मगर सूत्र बता रहे है कि इस बार लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने मनपसंद प्रकाशकों से प्रश्न पत्र छपवाने के चक्कर में देरी कर दी। कई जिलों में पहले ही परीक्षा हो गई है और रायपुर संभाग में अकादमिक कैलेंडर से खिलवाड़ करते हुए जनवरी में परीक्षा ली जा रही है। सूत्रों के अनुसार पूरा खेल 40 करोड़ का है। गोपनीयता की आड़ पर संचालक ऋतुराज रघुवंशी ने अलग-अलग जिलों के लिए अलग-प्रकाशकों को प्रिंटिंग की जिम्मेदारी दी थी।

गरियाबंद में हिंदू संगठनों ने शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने न केवल नारेबाजी की, बल्कि डीईओ का पुतला भी फूंका। विहिप और बजरंग दल समेत अन्य हिंदू संगठनों ने स्थानीय थाने में ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर (प्राथमिकी) दर्ज करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह केवल एक प्रिंटिंग की गलती नहीं हो सकती, बल्कि इसके पीछे की मंशा की जांच हर स्तर पर होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। संगठनों ने मांग की है कि इसमें लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ऋतुराज रघुवंशी की कार्यप्रणाली की भी जांच होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post फाइनेंस अप इनवेस्टेंटमेंट कंसल्टेंसी अग्रसेन र्चाक नेहरू नगर सुपेला के नाम पर संस्था संचालित कर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे,
Next post धान शॉटेज मामले में संग्रहण केंद्र प्रभारी निलंबित, डीएमओ को कारण बताओ नोटिस।