



दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने रेल्वे परियोजना से प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए दिशा निर्देश दिए

रेल्वे परियोजना (खरसिया नवा रायपुर परमलकसा) अंतर्गत भूमि अधिग्रहण से प्रभावित 18 गांव के किसानों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने विधायक को बताया कि गाईड लाइन दरों के निर्धारण में व्यवहारिक संतुलन नहीं है, सर्वे प्रक्रिया की प्रक्रियाएं सही और विश्वसनीय नहीं हैं, खसरा बांटाकन एवं परिवारिक स्पष्ट नहीं है, आजीविका एवं संग्राम पुनर्वास संबंधित निवेदन का पारदर्शी एवं लिखित उत्तर नहीं मिल रहा है।
विधायक ललित चंद्राकर ने किसानों की समस्याओं को सुनकर तहसीलदार वसुमित्र दिवान को भी एवं संबंधित अधिकारी जिला कलेक्टर को फोन व पत्रचार के माध्यम से अवगत कराया और किसानों की मनसा के अनुरूप तत्काल समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का निराकरण करना हमारी प्राथमिकता है और हम इस दिशा में काम करेंगे।
दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 63 अंतर्गत ग्राम पुरई, पाउवारा, करगाडीह, बोरीगारका, कोकड़ी, कोड़िया, घुघसीडीह, खोपली एवं अन्य 25 ग्राम तथा कुल 158 ग्राम कां भूमि अधिग्रहण किया गया है।
इस अवसर पर 18 गांव के प्रभावित किसान उपस्थित रहे।
