भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भिलाई इकाई द्वारा 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, भिलाई इकाई द्वारा 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन व्यापार, उद्योग, नवाचार और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण महिलाओं के लिए आयोजित सत्र होगा, जिसमें महिला स्वावलंबन और उद्यमिता को केंद्र में रखा गया है।

चेम्बर गौरव दिवस के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत अभियान से जोड़ते हुए उन्हें आत्मनिर्भर महिला, उद्यमी महिला और समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिला के रूप में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान का उद्देश्य महिलाओं को प्रेरित करना और उनके प्रयासों को समाज के सामने उजागर करना है।

महिला सत्र में विशेष रूप से गेस्ट स्पीकर्स आमंत्रित किए गए हैं, जो महिलाओं को आत्मनिर्भरता, उद्यमिता और नेतृत्व के विषयों पर मार्गदर्शन देंगे। यह सत्र महिलाओं को न केवल प्रेरणा देगा बल्कि उन्हें व्यावहारिक जानकारी और अनुभव साझा करने का अवसर भी प्रदान करेगा। उद्यम क्षेत्र से जुड़ी सफल महिलाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, जिससे अन्य महिलाएँ भी उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगी।

भिलाई चेम्बर का यह आयोजन महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ व्यापार और उद्योग जगत में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को रेखांकित करेगा। गौरव दिवस का यह विशेष सत्र महिलाओं के आत्मविश्वास को मजबूत करेगा और उन्हें समाज व उद्योग जगत में नई पहचान दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

इस आयोजन के माध्यम से भिलाई चेम्बर यह संदेश देना चाहता है कि व्यापार और उद्योग का विकास तभी संभव है जब समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो। महिला स्वावलंबन और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना इसी दिशा में एक सशक्त कदम है।

आज विशेष बैठक में महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे,रश्मि वर्मा,सविता शर्मा,सुनीता सोनी,माधुरी पराशर,टीना सातपुते एवम अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना शंकर सचदेव ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस्पात नगरी भिलाई में 25 से 29 दिसम्बर तक दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन
Next post दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के हाथों स्टेशन मरोदा व ग्राम कोड़िया विद्यालय के 31 छात्राओं को मिला सरस्वती निःशुल्क योजना अन्तर्गत साइकिल