महिला थाना में अब पुरुष पक्ष की भी होगी सुनवाई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन।

रविवार को होगी प्रताड़ित पुरुषो के आवेदनों का निराकरण।

आज दिनांक 07.12.2025 को महिला थाना जिला दुर्ग के पारिवारीक परामर्श केन्द्र में पुरूष आवेदकों के किसी भी प्रकार की पारिवारीक समस्या से परेशान है उनके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा परिवार को बचाने के उद्देश्य से पुरूष काउंसलरों की नियुक्ति की गई है चूकिं पुरूष आवेदकों का कहना है कि महिला परामर्श केन्द्र में महिलाओं की ही सुनवाई होती है पुरूष की कोई बात की सुनवाई नहीं होती जिसको दृष्टिगत रखते हुये आज दिनांक से पुरूष आवेदकों की समस्याओं के समाधान हेतु कानूनी एवं विधिक सलाह हेतु आज इसका शुभारंभ किया गया* जिसमें काउंसलर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सेवानिवृत्त) श्री अशोक जोशी, महिला काउंसलर रत्ना डाकलिया एवं मोनिका सिंह के द्वारा *आज 08 पुरूष आवेदकों की शिकायत पर सुनवाई किया जाकर उन्हे यथासंभव उनकी समस्याओं के निराकरण की कानूनी सलाह दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय स्वंय उपस्थित होकर पुरूष आवेदक की शिकायतों की सुनवाई किये।* काउंसलिंग के दौरान श्रीमाती पद्मश्री तंवर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), श्रीमती भारती मरकाम, उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू), श्रीमती नीता राजपूत, थाना प्रभारी महिला थाना, थाना के अन्य स्टाफ एवं अन्य लोग भी उपस्थित थें। *पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा प्राप्त शिकायत आवेदनों पर गंभीरता से काउंसलिंग कर दोनो पक्षों को विनम्रता पूर्वक सुनकर विधिक सलाह देने के निर्देश दिये है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बस्तर में बचे हुए नक्सलियों को गृहमंत्री विजय शर्मा की नसीहत, ”हथियार छोड़ें या जवानों का सामना करें”।