



महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक युवक की प्रेम संबंधों के चलते हुई निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। 20 वर्षीय सक्षम टेटे और आंचल, दो अलग जाति से आने वाले युवा, पिछले तीन वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। लेकिन परिवार और समाज के विरोध ने इस कहानी को एक दर्दनाक मोड़ दे दिया।



परिवार का बढ़ता विरोध और रिश्ते पर दबाव
आंचल और सक्षम की पहली मुलाकात उसके भाइयों के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे आना-जाना बढ़ा, और रिश्ता गहरा होता गया। लेकिन जब परिवार को इस रिश्ते की गंभीरता का एहसास हुआ, तो जाति भेद का हवाला देकर उन्होंने इसे खत्म करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।
रिश्ता स्वीकार न कर पाने की कीमत, निर्मम हत्या
गुरुवार को स्थिति भयावह मोड़ ले गई। आंचल के पिता और भाइयों ने सक्षम पर हमला कर दिया। पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की, फिर गोली मारकर उसे खत्म कर दिया। इतना ही नहीं, उसकी पहचान मिटाने के लिए सिर को पत्थर से कुचल दिया गया। यह वारदात न सिर्फ क्रूरता की हद बताती है, बल्कि समाज में आज भी कायम जातिगत सोच पर बड़े सवाल खड़े करती है।
मृत शरीर से रचाई शादी
जब सक्षम का अंतिम संस्कार हो रहा था, आंचल वहां पहुंची। उसने उसके शरीर पर हल्दी लगाई, अपने माथे पर सिंदूर भरा और सबके सामने खुद को सक्षम की पत्नी घोषित कर दिया। उसने परिवार के विरोध को चुनौती देते हुए सक्षम के घर में बहू बनकर रहने की कसम खाई।
