बैंक खातों का फर्जीवाडा पर पुलिस की कार्यवाही ।

16 आरोपी गिरफतार ।

सायबर धोखाधड़ी करने वाले लोगो पर मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही।

भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र के “समन्वय ” पोर्टल जो पुलिस के लिये अनुसंधान प्रायोजन में सायबर अपराध की जानकारी साझा करने हेतु प्रशस्त मार्गदर्शक में ऐसे म्युल एकाउंट जिनका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने , उपयोग करने व संवर्धन करने के लिये उपयोग मे लाया गया है के मापण्यम से कर्नाटका बैंक शाखा मोहन नगर में कुल 22 बैंक खाता में सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि लगभग 11 लाख रुपयो का जमा होना पाया गया है ।

सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि का उपयोग बैंक खाता धारकों / संवर्धक के द्वारा किया गया है जिसमें से *विभिन्न खातों में धोखाधड़ी की लगभग 11 लाख रुपये जमा होना पाया गया है । जो सायबर धोखाधड़ी* से संबंधित होना पाए जाने पर थाना *मोहन नगर में दिनॉक 03.11.2025 को अपराध क्रमांक 593/2025 धारा 317(2),317(4),318(4),111,3(5)बीएनएस का प्रकरण दर्ज* कर आरोपी बैक खाता धारको की पता साजी कर *प्रकरण में अब तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार का नायक रिमांड पर भेजा गया है ।*

उक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

गिरफतार आरोपीः –

01. कलविंदर सिंह उम्र 44 साल, बाबादीप सिंह नगर, वैशाली नगर दुर्ग

02. चौहान जीवन उम्र 32 हाउसिंग बोर्ड कोहका थाना-सुपेला

03. निधि बघेल उम्र 22 साल सारथी मोहल्ला , दुग

04. लालकृष्ण साहू उम्र 23 साल आजाद चौक रामनगर, सुपेला भिलाई

05. राहुल यादव उम्र 30 साल राजीव नगर, सुपेला भिलाई

06. पंकज चौबे उम्र 31 साल पता सेक्टर 01 भिलाई

07. अकुंर सोनी उम्र 20 वर्ष जोन-01 खुर्सीपार

08. पायल सोनी उम्र 22 साल जोन-01 खुर्सीपार

09. राज सिंह उम्र 27 साल पता- सेक्टर 11 खुर्सीपार

10. राहुल कुमार जयसेल उम्र 36 साल बापु नगर खुर्सीपार

11. उज्जवल सिंह उम्र 26 साल सेक्टर 11 जोन 01 खुर्सीपार

12. पंकज टंडन उम्र 21 साल कुंदरा पारा, वार्ड 53 थाना-पद्मनाभपुर

13. हेमंत दलाई उम्र 20 साल केम्प 01 शांति पारा थाना- छावनी

14. रामअवतार यदु उम्र 26 वर्ष कंडरापारा, दुर्ग

15. मुकुन्द सेन उम्र 58 साल पता- स्टेशन मरोदा , थाना-नेवई

16. राम दुबे उम्र 22 साल, कण्डरापारा थाना- दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में दर्ज भुइयाँ पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में विधि से संघर्षरत बालक सहित 06 आरोपी गिरफ्तार।
Next post भिलाई में SIR के काम के दौरान नशे में धुत BLO संग मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस।