दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में दर्ज भुइयाँ पोर्टल में छेड़छाड़ करने के मामले में विधि से संघर्षरत बालक सहित 06 आरोपी गिरफ्तार।

पटवारी का यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल कर भुइयां पोर्टल में करते थे जमीनों से छेड़खानी।

⁠भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़ कर बैंक से लिया गया लोन

संगठित रूप से किया गया भुइयां पोर्टल में छेड़छाड़

थाना नंदनी नगर, थाना कुम्हारी, थाना अमलेश्वर एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त दिरण इस प्रकार है कि प्रार्थी तहसीलदार राधेश्याम वर्मा तहसील कार्यालय अहिवारा जिला दुर्ग में दिनांक 13.08.2025 को थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पटवारी हल्का नंबर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुदा तहसील अहियारा जिला दुर्ग के भुईया साप्टवेयर में अज्ञात आरोपियों द्वारा उक्त साष्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 30,00,000/- रूपये का आहरण किया गया। जांच के दौरान बैंक से रकम निकालने वाले आरोपी दिनुराम यादव पिता सूरज राम यादव साकिन 818, पप्पु किराना स्टोर के पास अमरपुरी सुंदर नगर वार्ड रायपुर सिलतरा (७०ग०) व एसराम बजारे पिता बुधराम बंजारे साकिन अछोटी एवं अन्य के द्वारा एक राय होकर षडयंत्र पुर्वक अवैध लाभ अर्जित करने के लिये आनलाइन राजस्व अभिलेख में छेडागढ़ कर मुल खसरा नंबर के रकबा में कूटरचित तरीके से नये खसरा नंबर का बटाकन कर नया खसरा सृजित कर दुरुप्योग किये जाने के संबंध में एक लिखित जांच आवेदन प्रस्तुत किया जो अपराध धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस 60 सी आईटी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीकर कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्राप्त दस्तावेज एंव साक्ष्य के आधार पर मुख्य आरोपी दीनुराम यादव के द्वारा बैंक के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से लोन 36,00,000/- रूपये निकाल कर उक्त रकम को विभिन्न खाते में तुरंत हस्तांतरण कर दिया गया जिसमें से 20.26.547/- रूपये नंदकिशोर साहू पिता स्व. महावीर साहू साकिन मकान 04 बी, सडक नंबर 33 सेक्टर 5 भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग छ०ग० के खाते में आया।

 

उक्त संबंध में आरोपीगणों द्वारा दुर्ग जिले के ग्राम मुरमुन्दा, अछोटी, बोरसी, चेटूया में लगे जमीन का बटांकन कर छेडछाड किया गया अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शासकीय जमीनों का खसरा, रकबा बढ़ा कर विभिन्न बैंको से लोन लेकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु ऑन लाईन भुईया पोर्टल में छेड छाड करने की शिकायत प्राप्त होने पर थाना नंदनी नगर में अपराध क्रमांक 201/2025. थाना कुम्हारी में अपराध क. 154/2025, थाना अमलेश्वर 101/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस 66 आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

 

विवेचना क्रम में संकलित साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में पूर्व में आरोपी एन के साहू अमित कुमार मौर्य, गणेश प्रसाद तम्बोली को गिरफ्तार किया गया था उक्त आरोपियों से पूछताछ पर पता चला कि अशोक उराय, द्वारा पटवारी का यूर्जर आईडी एवं पासवार्ड एवं ओटीपी नं. प्रदाय किया जाता था। पता चलने पर अशोक उराव निवासी बाराद्वारा शक्ति का पता-तलाश कर गिरफ्तार किया गया जिसने अपने पूछताछ में बताया कि मुरमुन्दा पटवारी के साथ सहायक का काम करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को आरोपी संजय वर्मा द्वारा प्रलोभन देकर मुरमुन्दा पटवारी का यूजर आई डी एवं पासवर्ड माग कर शासकीय जमीनों में छेडछाड कर छल कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक से लोन लेते थे आर्थिक लाभ हेतु रायपुर के रहने वाले कोमल साहू के माध्यम से कौशल फेकर, ओम प्रकाश निषाद, देवानंद साहू, शिवचरण कौशल को भूईया साफ्टवेयर में काम कारने हेतु कम्प्यूटर आपरेटर की तलाश करवा कर उसे पाटवारी का मूर्जर आईडी एवं पासवार्ड 1/2

 

ओटीपी देकर ऑनलाईन पोर्टल में छेड़खानी कराते थे। आरोपी शिवचरण कौशल के विरूद्ध इसी तरह के अन्य प्रकरण में चौकी कोरबी, थाना पसान, जिला कोरबा में अपराध पंजीबद्ध है। प्रकरण में आरोपीगणों द्वारा संगठित होकर षडयंत्र रच कर घटना को अंजाम देकर शासन को क्षति पहुंचाया जो संगठित अपराध की धारा 111 (2) एवं 61 (2) बीएनएस की धारा लगाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जा कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर पेश किया गया विवेचना जारी रखते हुये शेष आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाता है।

 

आरोपी अशोक उराव के निशानदेही पर प्रकरण के अन्य ओरोपीगणों को दिनांक 25 11.2025 को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थाना नंदनी नगर कुम्हारी अमलेश्वर से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना नदनी नगर कुम्हारी, अमलेश्वर एवं एसीसीयू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

नाम आरोपी

1. अशोक उरांप, उम्र 44 साल, जांजगीर चांपा

2′ कौशल फेकर, उम्र 50 साल, रायपुर

3. शिवचरण कौशल, उम्र 55 साल, रायगढ़

4. ओम प्रकाश निषाद, उम्र 40 साल, रायपुर

5. कोमल साहू, उम्र 44 साल, रायपुर

6. देवानंद साहू, उम्र 32 साल. रायपुर

7. विधि से सघर्षरत बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस (ITSSO) पोर्टल की प्रगति एवं समीक्षा हेतु पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज द्वारा रेंज स्तरीय बैठक आयोजित।
Next post बैंक खातों का फर्जीवाडा पर पुलिस की कार्यवाही ।