Mahakumbh 2025: टेंट सिटी ‘महाकुंभ ग्राम’ हुई फुल, 23 से पहले नहीं मिलेगी जगह, एक दिन का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
January 16, 2025
365 Views




महाकुंभ मेला में आकर्षण का केंद्र आईआरसीटीसी द्वारा बनाई गई टेंट सिटी में कमरे नहीं मिल रहे हैं। यहां महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी में सभी बेड फुल हो चुके हैं। बुक करने पर एक सप्ताह बाद कंफर्म हो रहा है। अगर दो व्यक्तियों के लिए सुपर डीलक्स बुक किया जाता है तो 16,200 रुपये और विला बुक करते हैं, तो इसके लिए 20,000 रुपये देने होंगे। लखनऊ: महाकुंभ मेला में आईआरसीटीसी से बुक हो रहीं टेंट सिटी में एक सप्ताह की लंबी वेटिंग चल रही है। आलम यह है कि एक सप्ताह बाद की कंफर्म बुकिंग हो रही है। मसलन, आप 16 जनवरी को टेंट सिटी बुक करते हैं तो 23 जनवरी के पहले आपको मिलेगी नहीं। वहीं, प्रमुख स्नान के दिनों में लंबी वेटिंग है। आईआरसीटीसी के चैनल से कई फर्म की टेंट सिटी बुक हो रही हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ और आस्था इस कदर है कि अब वहां महंगे किराए पर मिलने वाला टेंट भी वेटिंग में आ गया है। आईआरसीटीसी कुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन टेंट बुक कर रहा है। कुछ समय तक तो टेंट तो आसानी से बुक हो जा रहे थे, लेकिन पहले स्नान के दिन से बुकिंग में ट्रेनों की तरह वेटिंग हो गई। लगभग सभी अमृत स्नान वाले दिनों में बुकिंग नहीं हो रही है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में 100 से अधिक डीलक्स और विला टेंट बनाए गए हैं। इसमें श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ में एक तरह से टेंट सिटी को तैयार किया गया है। इसका नाम महाकुंभ ग्राम दिया गया है, जो मेला क्षेत्र में सेक्टर-25, अरैल रोड, नैनी, प्रयागराज में है। इस सिटी में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। महाकुंभ ग्राम में कुल दो तरह के कमरे हैं। इसमें एक सुपर डीलक्स और दूसरा विला है। अगर दो व्यक्तियों के लिए सुपर डीलक्स बुक किया जाता है तो 16,200 रुपये और विला बुक करते हैं, तो इसके लिए 20,000 रुपये देने होंगे।
अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था
अगर आप टेंट में अतिरिक्त बेड लेते हैं, तो सुपर डीलक्स में इसके लिए 5 हजार रुपये देने होंगे। वहीं, विला में इसके लिए 7 हजार रुपये देने होंगे। हालांकि, अगर आपके साथ छह साल से कम उम्र का बच्चा है, तो अलग से शुल्क नहीं देना होगा। अगर 11 साल से कम उम्र के दो बच्चे हैं, तो दोनों रूम में नि:शुल्क रुक सकते हैं।