ताज़ा खबर
Home / खास खबर / भारत में कोरोना से हाहाकर, 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस, 2263 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना से हाहाकर, 24 घंटे में मिले 3.32 लाख केस, 2263 मरीजों की मौत

देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कोरोना वायरस हर रोज अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है. नए मरीजों के मामले में भारत अमेरिका से भी आगे निकल गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 32 हजार 730 केस आए. अब तक किसी एक देश में एक दिन के अंदर मिले मरीजों का यह आंकड़ा सबसे अधिक है. इससे पहले भारत में गुरुवार को 3 लाख 15 हजार 552 लोग संक्रमित पाए गए थे. मौत के मामले में भी पिछले दो दिनों से डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. गुरुवार को 2,556 लोगों ने दम तोड़ दिया. पूरी दुनिया में ब्राजील के बाद भारत इकलौता देश है जहां एक दिन में इतनी मौतें हो रही हैं.

गुरुवार को को देश में एक्टिव केस बढ़ने का भी रिकॉर्ड आंकड़ा सामने आया. एक दिन में 1 लाख 42 हजार 80 एक्टिव केस बढ़े. अब पूरे देश में 24 लाख 28 हजार 616 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि, बीते दिन 1 लाख 93 हजार 279 लोग ठीक भी हुए. कोरोना से अब तक देश में 1 करोड़ 62 लाख 63 हजार 695 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 36 लाख 48 हजार 159 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो गए हैं. अभी तक 1 लाख 86 हजार 920 लोगों की जान इस वायरस के संक्रमण से गई है.

आठ राज्यों में साढ़े 74 फीसदी मौतें
देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 306, छत्तीसगढ़ में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई. इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है.

About jagatadmin

Check Also

सबकी बल्ले-बल्ले, लेकिन इन लोगों की जेब होगी ढीली, जानिए किन-किन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी वाला ‘स्पेशल GST’

दिपावली से पहले बुधवार को जीएसटी का स्लैब कम कर केंद्र सरकार ने लोगों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *