ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / घर पर लगा रखी थी नोट छापने की मशीन, राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किया भंडाफोड़, लाखों के जाली नोट बरामद

घर पर लगा रखी थी नोट छापने की मशीन, राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने किया भंडाफोड़, लाखों के जाली नोट बरामद

जयपुर: राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में लंबे समय से नकली नोटों की फैक्ट्री चल रही थी लेकिन स्थानीय पुलिस को कानो कान खबर तक नहीं थी। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने शुक्रवार 14 फरवरी को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस फोर्स ने इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए नकली नोटों का काला कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही पकड़े गए दोनों आरोपियों के सह आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम फरार आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में जुटी है।

₹2.17 लाख रुपए के जाली नोट जब्त

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रभारी और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि कुछ समय पहले झोटवाड़ा इलाके में नकली नोटों की तस्करी करने वालों के बारे में सूचना मिली। इसके बाद डीआईजी योगेश यादव और एडिशनल एसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। कुछ दिनों तक संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखने के बाद शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया गया। स्थानीय पुलिस के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में रेनवाल निवासी मुकेश जाट और मालीवाडा (कालवाड़) निवासी मोहन सैनी है। इन दोनों आरोपियों के कब्जे से 2.17 लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं।

उच्च क्वालिटी की स्याही से छापने थे नोट

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि दोनों बदमाशों को पकड़े जाने के बाद इनके ठिकाने पर दबिश दी। वहां पर नोट छापने के उपयोग में लिया जाने वाला प्रिंटर और स्याही जब्त की। प्रिंटर अत्याधुनिक है और स्याही भी हाई क्वालिटी की थी। ऐसे में नकली और असली नोटों में फर्क करना काफी मुश्किल होता था। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास 500-500 रुपए के 434 जाली नोट और 100-100 रुपए के कुल 7 नकली नोट मिले। ऐसे में कुल 2 लाख 17 हजार 700 रुपए के जाली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने अब तक कितने नकली नोट छाप कर बाजार में चला दिए हैं।

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *