



जयपुर. राजधानी जयपुर में आज तड़के अजमेर रोड पर हुए सीएनजी गैस से भरे टैंकर में हुए भीषण ब्लास्ट के बाद कई वाहनों में लगी आग में आठ लोगों की जिंदा जल जाने से दर्दनाक मौत हो चुकी है. हादसे के शिकार कई घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. हादसे में कुल 41 लोग हताहत हुए हैं. उनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएम भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. उसके बाद सीएम शर्मा ने भांकरोटा जाकर भी घटनास्थल को देखा. वहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.



यह हादसा अजमेर रोड पर भांकरोटा पेट्रोल पंप के पास हुआ है. इस हादसे में करीब ढाई दर्जन अन्य वाहन आग की चपेट में आ गए. वे सभी वाहन भी जलकर खाक हो गए. हादसे के बाद अजमेर रोड़ पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर रेस्क्यू ऑपेरशन चलवा रहे हैं. जले हुए वाहनों में लोगों को तलाश जा रहा है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह एसएमएस अस्पताल में घायलों को इलाज पर निगरानी रखे हुए हैं.