



एक महिला के लिए आज के समय में अकेला रहना काफी मुश्किल है. लोगों की नजरें गिद्ध की तरह महिला को नोचने के लिए तैयार रहती है. जहां जरा सा भी चांस मिलता है, महिला को दबोचने में एक सेकंड की देरी नहीं की जाती है. सीकर में एक महिला ने पिछले चार साल से जो नर्क भोगा, उसकी बस कल्पना ही की जा सकती है. महिला ने अब चार साल के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.



सीकर पुलिस से अपना दर्द साझा करते हुए महिला ने बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में बाहर रहता था. उसके घर के पास ही रहने वाले एक युवक ने तीन जनवरी 2021 को नए साल की बधाई देने के बहाने उसे गाजर का हलवा खिलाया था. इसके बाद वो बेहोश हो गई. जब होश आया तब तक युवक ने उसकी इज्जत लूट ली और इसका वीडियो बना लिया. इसके बाद चार साल तक युवक ने महिला को ब्लैकमेल कर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया. अब जाकर महिला ने मामला दर्ज करवाया है.
बनाया अश्लील वीडियो
महिला ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने एसपी के सामने अपनी फ़रियाद लगाई. उसने बताया कि आरोपी राजेश सिंह उसके घर के पास ही किराए पर रहता है. तीन जनवरी 2021 को वो महिला के घर आया था. उस समय महिला का पति घर पर नहीं था. इसके बाद उसने मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया. उसे खाने के बाद ही महिला बेहोश हो गई, जिसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया.
बार-बार किया रेप
इस घटना के बाद से आरोपी ने बारे-बार महिला के साथ रेप किया. वीडियो वायरल कर देने के नाम पर वो कहीं भी महिला को बुला लेता और उसके साथ जबरदस्ती करता. इस बाद आरोपी ने महिला को होटल में बुलाया और रेप के बाद उसके पास मौजूद तीन हजार रुपये और उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया. महिला ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.