ताज़ा खबर
Home / Rajasthan / पेट्रोल छिड़क युवक को जलाया, घूमते रहे, तपड़ते युवक के लिए भगवान बनकर पहुंची पुलिस

पेट्रोल छिड़क युवक को जलाया, घूमते रहे, तपड़ते युवक के लिए भगवान बनकर पहुंची पुलिस

नागौर : नागौर शहर के निकटवर्ती गांव इंदौर से एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने और अपहरण करने का सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। लेकिन बड़ी बात यह है कि मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सफलता हासिल कर ली है। मामले में पुलिस ने युवक की जान तो बचा ली लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के चलते पुलिस ने उसे ईलाज के लिए जोधपुर रेफर किया है। डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि गुरूवार रात्रि में इंदौर गांव के पेट्रोल पंप के पास से तीन युवकों ने युवक जगदीश मांजू का अपहरण किया था। अपहरण करने से पहले आरोपियों ने पीड़ित के शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। पीड़ित को झुलसने के बाद आरोपियों ने आग बुझाई और उसे गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया।

पेट्रोल से आग लगाने के चलते पीड़ित जगदीश रातभर आरोपियों की बोलेरो में तड़पता रहा। रातभर आरोपी उसे अलग-अलग जगह पर लेकर घूमते रहे। पूरी रात पुलिस भी उनके पीछे लगी रही, पीड़ित जगदीश की जान बचाने के लिए पुलिस ने भरसक प्रयास किए, लेकिन रात में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई। आखिरकार आज सुबह पुलिस को एक संदिग्ध बोलेरो के बारे में सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने चाडी गांव में दबिश देकर पीड़ित जगदीश को दस्तयाब कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

About jagatadmin

Check Also

राजस्थान में नील ड्रम में मिला युवक का शव, घटना के बाद पत्नी-बच्चे घर से गायब

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में एक मकान की छत पर नील ड्रम में युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *