ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / बदल गया सीएम विष्णुदेव साय के घर का पता, मां का आशीर्वाद लेकर किया गृहप्रवेश, जानें 65 करोड़ के आवास में क्या है खास

बदल गया सीएम विष्णुदेव साय के घर का पता, मां का आशीर्वाद लेकर किया गृहप्रवेश, जानें 65 करोड़ के आवास में क्या है खास

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का ठिकाना अब बदल गया है। शनिवार को सीएम विष्णुदेव साय ने नए सीएम आवास में गृहप्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने अपनी मां के पैर छूकर नए सीएम हाउस में प्रवेश किया। सीएम का अब नया पता नवा रायपुर का सेक्टर 24 होगा। विष्णुदेव साय इस आवास में रहने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं। लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि सीएम अब नवा रायपुर में शिफ्ट हो सकते हैं। नए सीएम आवास की कीमत करीब 65 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सीएम के गृहप्रवेश कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल भी शामिल हुए।

सीएम ने नवरात्रि के मौके पर नए सीएम आवास में गृह प्रवेश किया। गृह प्रवेश करने से पहले सीएम ने सबसे पहले अपनी मां का आशीर्वाद लिया। सीएम साय ने पत्नी कौशल्या साय के साथ गृहप्रवेश की पूजा की। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सीएम के गृहप्रवेश कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री और राज्यपाल भी शामिल हुए। माना जा रहा है कि गृह प्रवेश के बाद सीएम अब जल्द ही यहां शिफ्ट हो सकते हैं।

सीएम ने कहा- यह 3 करोड़ लोगों का घर

सीएम आवास में गृहप्रवेश करने के बाद सीएम साय ने इसे आम जनता का घर बताया। सीएम ने अपने सोशल मीडिया में लिखा- “शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नया रायपुर स्थित नवनिर्मित मुख्यमंत्री निवास में सपरिवार विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गृहप्रवेश किया एवं पूज्य माताजी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका जी, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह निवास प्रदेश के 3 करोड़ लोगों का निवास है, जिसके दरवाजे सदैव खुले हैं। जब भी मन करे आइए, स्वागत है आप सभी का।”

65 करोड़ की लागत से बना है नया सीएम आवास

छत्तीसगढ़ का नया सीएम आवास करीब 65 करोड़ की लागत से बना है। सीएम विष्णुदेव साय यहां रहने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री होंगे। सीएम हाउस का काम पूरा कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह आवास करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। सीएम आवास 8 एकड़ में फैला हुआ है। इसके साथ ही सेक्टर 24 में मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और अधिकारियों के भी बंगले बनकर तैयार हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नए सीएम आवास में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीएम आवास में प्राइवेट थियेटर, लाइब्रेरी, समेत कई आधुनिक सुविधाएं हैं। सीएम आवास का काम लंबे समय से चल रहा है। राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम पहले ही सेक्टर 24 में शिफ्ट हो गए हैं। सीएम के गृहप्रवेश के बाद अब माना जा रहा है कि दूसरे मंत्री भी जल्द यहां शिफ्ट हो सकते हैं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *