ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रायपुर में नौकरी लगवाने 20 लोगों से ठगे 60 लाख:आरोपी टीचर बोला- मेरा नेताओं के साथ है उठना-बैठना, महीनेभर में नौकरी पक्की

रायपुर में नौकरी लगवाने 20 लोगों से ठगे 60 लाख:आरोपी टीचर बोला- मेरा नेताओं के साथ है उठना-बैठना, महीनेभर में नौकरी पक्की

रायपुर में नौकरी लगवाने और मनचाहे जगह पर ट्रांसफर कराने के नाम पर 20 लोगों से 60 लाख रुपए की ठगी की गई है। आरोपी ने अपनी पहचान बड़े नेताओं के साथ होने की बात कही। पुलिस ने आरोपी सरकारी टीचर को गिरफ्तार किया है। मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके का है।

पीड़ित संदीप कुमार बंजारे ने 16 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई कि, उसकी बिलासपुर के मस्तूरी निवासी केशव प्रसाद बंजारे से मुलाकात हुई। यह मुलाकात रायपुर में उसके मामा के घर पर हुई। जब आरोपी केशव मुलाकात करने आया तो उसने बताया कि उसकी राजनीतिक पहुंच है, नेताओं के साथ उठना-बैठना है।

जिला कोर्ट में चपरासी की नौकरी पक्की

जिसके बाद संदीप नौकरी पाने के लालच में आकर उसकी बातों में आ गया। केशव ने वादा किया कि, वह मुंगेली जिला कोर्ट में चपरासी के पद पर उसकी नौकरी लगवा देगा। बदले में उसने 7 लाख रुपए एडवांस वसूल लिए। यह पैसे संदीप की मां घर बनवाने के लिए रखी हुई थी। किसी को शक न हो कर केशव ने नौकरी के लिए बकायदा फॉर्म भी भरवाया।

महीनेभर बाद फोन उठाना बंद

संदीप ने बताया कि, आरोपी से उसकी एक महीने तक बातचीत होते रही। 1 महीने तक नियुक्ति पत्र नहीं आने पर जब आरोपी को फोन किया गया तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि, उसने करीब 20 लोगों के साथ नौकरी और ट्रांसफर के नाम पर ठगी की है।

60 लाख से ज्यादा वसूल किए

आरोपी ने गणेश राम साय से 9 लाख, डेविश ढिढि से पौने 3 लाख, हेम किरण से 3 लाख, डेमशन ढिढि से 3 लाख, प्रमोद नवरंग से 2 लाख 90 हजार रुपए ठगी की। आरोपी ने इसी तरह करीब 20 से ज्यादा लोगों से 60 लाख रुपए वसूल लिए। इनमें से कई लोगों को नौकरी लगने और कई को ट्रांसफर कराने के बहाने धोखाधड़ी की गई।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *