



विदिशा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगियापुरा में पड़ोसियों के बीच हुए विवाद ने अनोखा मोड़ ले लिया. गुस्से में एक पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी के घर में पहले नागिन छोड़ दी. जब नागिन को पड़ोसी ने मार डाला तो आरोपी ने दोबारा नाग को उसके घर में छोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर भी ऐसी लड़ाई देखकर हैरान हैं.



वहीं, जब आरोपी ने नाग को पड़ोसी के घर में छोड़ा तो घबराए फरियादी ने साहस दिखाते हुए नाग को पकड़ा और सीधा कोतवाली थाने पहुंच गया. थाने में सांप देखकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए, लेकिन फरियादी ने बताया कि उसके पड़ोसी ने उसे डराने और नुकसान पहुंचाने की नीयत से घर में सांप छोड़े हैं. पहले नागिन छोड़ी, फिर नाग छोड़ा. गनीमत रही कि सांपों ने किसी को काटा नहीं.
बताया जा रहा है कि आरोपी सांप पकड़ने का ही काम करता है. वह स्नेक कैचर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है, जहां जमीनी या आपसी विवाद में लोग पत्थर या डंडों की जगह अब सांप का भी इस्तेमाल करने लगे हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी पड़ोसी से पूछताछ कर रही है और इलाके के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है.