शादी टूटने से नाराज युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पहले की मारपीट, फिर चाकू से पिता-पुत्री का काटा गला

बालाघाट। जिले के वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम बुदबुदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शादी जुड़ने और फिर टूट जाने से नाराज एक युवक ने शनिवार को मौका पाते ही घर के अंदर घुसकर पहले 85 वर्षीय वृद्धा व तीन वर्षीय बालक के साथ लकड़ी से मारपीट की और फिर जिससे युवती से शादी होने वाली उसका चाकू से गला काट दिया इतना नहीं उसका पिता जैसे घर पहुंचा उसने उसका भी गला काट दिया और मौके से फरार हो गया।

पिता-पुत्री का चल रहा है इलाज

इस वारदात में गंभीर रुप से घायल पिता-पुत्री को तत्काल ही जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया और यहां पर उनका उपचार करने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को मेडिकल रेफर कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल में वारासिवनी थाना, अस्पताल चौकी के स्टाफ के साथ ही नायब तहसीलदार वंदना कुशराम भी मौजूद रही।

खेत में परहा लगाने गया था परिवार

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवती के पिता बस्तीराम पिता सुखराम राणा 50 वर्ष बुदबुदा निवासी अपने परिवार के साथ खेती किसान करता है और उसकी बेटी सीमा पिता बस्तीराम राणा 24 वर्ष की शादी सांवगी निवासी धनेन्द्र पिता कोमल ठाकरे के साथ हुई थी जो कि टूट गई थी। जिसके चलते युवक नाराज चल रहा था और बदले की फिराक में थो। शनिवार को पिता व परिवार के अन्य सदस्य के साथ खेत में परहा लगाने गए थे और घर पर युवती सीमा उसकी दादी चुनन बाई पति सुखराम राणा और तीन वर्षीय बालक अभी घर पर थे।

 

आरोपी ने चाकू से दोनों का काटा गला

दोपहर करीब 12 बजे युवक अपने दोपहिया वाहन से उनके घर पहुंचा और पहले तो उसने लकड़ी से दादी व बालक के साथ मारपीट किया। जिसके बाद उसने चाकू निकालकर युवती के गले पर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। इसी दौरान पिता भी खेत से घर आया और युवक ने पिता का भी चाकू से गला काट दिया।

घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में हल्ला हो गया और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रुप से घायल पिता-पुत्री को अस्पताल पहुंचाया। वहीं वारासिवनी थाना पुलिस ने मामले में युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर युवक को पकड़ने के लिए उसकी तलाश शुरु कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post देवास के कन्‍नौद में अर्द्धनग्न होकर घुटने के बल सड़क पर चले किसान, क्‍या है माजरा
Next post नशे में चूर हेडमास्टर पहुंचा स्कूल, क्लासरूम में ताला लगाया और सो गया, तत्काल निलंबित