मध्य प्रदेश में भारी बारिश… नरसिंहपुर में कलेक्टर ने आज और कल स्कूलों में छुट्टी घोषित की

जबलपुर, MP Heavy Rain : महाकौशल-विंध्य के सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सिवनी में वैनगंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से लखनवाड़ा का पुराना पुल सहित आसपास सड़क, घाट सब कुछ जलमग्न हो गया। दोपहर में बारिश का दौर थमने के बाद वैनगंगा नदी का जलस्तर कुछ घटने लगा।

बालाघाट में भी जोरदार बारिश से घरों में पानी घुस गया। मंडला का नर्मदा तट पर स्थित माहिष्मती घाट और रामनगर का घाट डूब गया। शाम को भी करीब डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई है। डिंडौरी में बारिश से मेहंदवानी का धमनी-कुसेरा सड़क टूट गई।

शहडोल में दोपहर करीब 3.30 बजे तेज बारिश हुई। जबलपुर अन्य जिलों में भी बारिश हुई है। 50 प्रतिशत से अधिक भरा भीमगढ़ बांध सिवनी में संजय सरोवर भीमगढ़ बांध लगातार बारिश से 50 प्रतिशत से अधिक भर चुका है। इसका जलस्तर 514 मीटर तक पहुंच गया है।

भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित

नरसिंहपुर से खबर है कि कलेक्टर ने भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए दिनांक 8 एवं 9 जुलाई 2025 को सभी शासकीय , अशासकीय , अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, केंद्रीय विद्यालय ,नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश (School Holiday) घोषित किया जाता है। शिक्षक एवं कर्मचारी गण विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

बांध के गेट खोलने पर विचार हो रहा है। कुरई क्षेत्र में बहने वाली नेवरी नदी के अलावा कई नदिया-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का संपर्क विकासखंड मुख्यालय से टूट गया है।

निचली बस्तियों व कालोनियों में जल भराव के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तट क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर छिंदवाड़ा मार्ग में लखनवाड़ा पर बना पुराना पुल ऊपर नदी की बाढ़ डूब गया।

naidunia_image

सुरक्षा की दृष्टि से पुल के दोनों ओर बेरीकेड्स लगाकर पुलिस बल की तैनात की गई है। वैनगंगा नदी के तट पर बसे पुसेरा, बंडोल, छपारा, सुनवारा, मझगवां, केवलारी, उगली क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति देखने को मिली।

बालाघाट में नगरीय क्षेत्रों में जलभराव से आक्रोश बालाघाट में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, तो कई स्थानों के मार्ग तक बंद हो गए। तेज बारिश से वैनगंगा नदी का भी जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

नगरीय क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति निर्मित होने से कन्हारटोला सहित अन्य वार्डों के लोगों ने बैहर-बालाघाट मार्ग पर कब्रिस्तान के सामने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस प्रशासन ने समझाइश दी और जेसीबी मशीन से जल निकासी का मार्ग बनाया। बालाघाट में 24 घंटे के दौरान 84 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश बघेल के करीबी और तांत्रिक केके श्रीवास्तव को हुई जेल, करोड़ों की धोखाधड़ी का है आरोप
Next post UP के मुजफ्फरनगर में कांवड़ पर थूकने के बाद बवाल, कांवड़ियों ने जमकर काटा हंगामा