ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / बड़ी खबर: चिटफंड कंपनी ने पूरे देश से लूटे ₹2300 करोड़, 10 राज्यों में फैला था नेटवर्क

बड़ी खबर: चिटफंड कंपनी ने पूरे देश से लूटे ₹2300 करोड़, 10 राज्यों में फैला था नेटवर्क

इंदौर में निवेश के नाम पर मुनाफे का लालच देकर हुई 20.18 लाख की ठगी ने चिटफंड कंपनी के बड़े नेटवर्क की पोल खोल दी। दुबई में हेड ऑफिस बनाकर गैंग दो फर्जी फर्म से 10 राज्यों में चिटफंड का नेटवर्क चला रही थी। निवेश के नाम पर हर माह 6 से 8% मुनाफे का लालच देकर 2023-24 में 23 अरब बटोर लिए। मप्र एसटीएफ (MP STF) ने इस गैंग का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली के दो आरोपियों मदन मोहन कुमार और दीपक शर्मा को भी गिरफ्तार किया है।

गैंग ने यॉर्कर एफएक्स और यॉर्कर कैपिटल के नाम की दो फर्जी फर्म बनाई। इसमें बॉट-बो सॉफ्टवेयर से मेटा-5 अकाउंट में ट्रेडिंग कराती थी। लोगों से रुपए जमा कराने के लिए रेंटल टेक्नोलॉजी और इंडेंट बिजनेस सॉल्यूशन के नाम से खाते खोले। इन्हीं में चिटफंड के रुपए जमा कराए। एटीएस के एआइजी नवीन चौधरी, भोपाल एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को खुलासा किया। उन्होंने बताया सभी राज्यों में इसके सरगना हैं। अब ईडी भी फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन) एक्ट के तहत जांच कर रही है।

इंदौर से सुराग, जांच में कड़ियां मिली तो अरबों के फ्रॉड का खुलासा

इंदौर के ईशान सलूजा ने फर्जी फर्म यॉर्कर एफएक्स और यॉर्कर कैपिटल में निवेश के बाद ₹20.18 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। एसटीएफ ने जांच की तो चौंकाने वाली कड़ियां मिलीं। जांच में पता चला, दिल्ली के दो आरोपियों मदन मोहन व दीपक शर्मा ने साथियों के साथ मिलकर ठगी की।

2023-24 में मिला 22.80 अरब रुपए का ट्रांजेक्शन

जांच में पता चला कि इंडेंट बिजनेस सॉल्यूशन के खाते में 2023-24 में 72 अरब रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया। रेंटल टेक्नोलॉजी के खाते में इसी वर्ष 15.80 अरब के ट्रांजेक्शन मिले। एसटीएफ जांच कर रही है।

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *