ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / आटा चक्की चलाने वाले सोनम रघुवंशी के पिता कैसे बने करोड़पति? रिश्तेदारों को भी बांट रखें हैं पैसे

आटा चक्की चलाने वाले सोनम रघुवंशी के पिता कैसे बने करोड़पति? रिश्तेदारों को भी बांट रखें हैं पैसे

जिस परिवार ने एक साधारण आटा चक्की से बिज़नेस की शुरुआत की थी, आज उसी पर हवाला नेटवर्क और संदिग्ध लेन-देन के गंभीर आरोप लग रहे हैं. यह कहानी है देवी सिंह रघुवंशी की, जिनकी बेटी सोनम रघुवंशी फिलहाल शिलॉन्ग पुलिस की हिरासत में है और जिनके परिवार पर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर संदिग्ध बैंक खातों तक कई आरोप लगे हैं. सोनम रघुवंशी के पिता आटा की चक्की चलाते थे लेकिन उनके पास करोड़ों की दौलत थी, ऐसे में आइए जानते हैं एक चक्की वाला कैसे करोड़पति बन गया?

कैसे बना करोड़ों का बिज़नेस?

देवी सिंह रघुवंशी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इंदौर के गोविंद नगर में आकर उन्होंने आटा चक्की से काम की शुरुआत की. इसके बाद वे प्लाईवुड के बिजनेस में उतरे, जहां शुरुआती झटकों के बावजूद उन्होंने 35 लाख रुपये से दोबारा कंपनी खड़ी की. यही कंपनी आज इंदौर की मंगल सिटी में “बालाजी प्लाईवुड” के नाम से जानी जाती है, जिसमें सोनम और उसका भाई गोविंद रघुवंशी प्रमुख भूमिका निभाते हैं.

बड़ी सप्लाई चेन और 4000 स्क्वायर फीट का गोदाम

सूत्रों के मुताबिक, सोनम और गोविंद मिलकर मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में प्लाईवुड का कारोबार फैला रहे थे. परिवार ने हाल ही में 4000 स्क्वायर फीट का बड़ा गोदाम भी इंदौर में किराए पर लिया है. एक समय में बेहद सामान्य तरीके से रहने वाला यह परिवार अब करोड़ों की प्रॉपर्टी और हाई-प्रोफाइल लाइफस्टाइल का मालिक है.

रिश्तेदारों के नाम पर बैंक अकाउंट, ट्रांजैक्शन लाखों में

सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि सोनम ने अपने अनपढ़ रिश्तेदारों के नाम पर बैंक अकाउंट खुलवाए. इनमें उसके मौसेरे भाई जितेंद्र रघुवंशी के नाम पर चार अकाउंट थे, जिनसे लाखों रुपये के ट्रांजैक्शन किए जा रहे थे. इतना ही नहीं, सोनम ने राज कुशवाह की मां के नाम पर भी बैंक खाता खुलवाया था.

पुलिस सूत्रों का दावा है कि इन खातों का इस्तेमाल हवाला और संदिग्ध ट्रांजैक्शनों में हो सकता है. मेघालय पुलिस अब इन खातों की जांच में जुटी है.

मर्डर केस में कनेक्शन?

सोनम इस समय राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सोनम और उसका परिवार हवाला रैकेट से जुड़ा हुआ है और उन्होंने काली कमाई से तेज़ी से साम्राज्य खड़ा किया है.

राजा रघुवंशी के भाई सचिन ने मीडिया से कहा, “ये सिर्फ मर्डर केस नहीं है. यहां सिस्टमेटिक फ्रॉड और काले कारोबार का मामला है, जिसमें बड़ी जांच होनी चाहिए.” ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है किसोनम के परिवार ने इतने कम समय में इतनी संपत्ति कैसे खड़ी की? क्यों अनपढ़ रिश्तेदारों के नाम पर बैंक खाते खोले गए? क्या वाकई प्लाईवुड बिजनेस की आड़ में हवाला का खेल चल रहा था?

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *