



छतरपुर। छतरपुर के नौगांव में करारा हल्के के पटवारी पंकज दुबे को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जैसे ही टीम का छापा पड़ा, पटवारी के पिता ने रिश्वत की राशि को मुंह में लेकर निगल लिया। ऐसे में टीम ने साक्ष्य के लिए पेट का एक्सरे भी कराया।



यह है पूरा मामला
- नेगुआं गांव निवासी शिकायतकर्ता दयाराम राजपूत से पटवारी द्वारा सीमांकन के एवज में दस हजार रुपए मांगे जा रहे थे लेकिन बाद में पांच हजार रुपए में मामला जम गया था।
- लोकायुक्त की यह कार्रवाई नौगांव में बिजली विभाग के बगल में पटवारी के निवास पर की गई।
- घर में लगे सीसीटीवी का डीवीआर सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।
-
- लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी सहित उसके पिता देवीदीन दुबे को आरोपित बनाया है।
- नोट पिता ने तत्काल मुंह में लेकर चबा लिए थे, इसलिए उन्हें एक्स-रे के लिए भेजा गया था, लेकिन एक्स-रे में नोट नजर नहीं आए।
- डाॅक्टरों ने बताया कि कागज गल जाता है इसलिए एक्स-रे में नजर नहीं आएगा।
- लोकायुक्त टीआई केपीएस वैन का कहना है कि पटवारी के खिलाफ भष्ट्राचार अधिनियम और उसके पिता पर साक्ष्य नष्ट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
