ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / पुलिस लाइन में ज्वाइनिंग करने आए तीन कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, SP के आदेश पर हुई कार्रवाई

पुलिस लाइन में ज्वाइनिंग करने आए तीन कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, SP के आदेश पर हुई कार्रवाई

मध्य प्रदेश के श्योपुर पुलिस लाइन में तीन कान्स्टेबलों को गिरफ्तार किया है. वो फर्जी कागजातों के जरिए ज्वॉइन करने वाले थे. पुलिस अधीक्षक (Sheopur SP) ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

यह है मामला

श्योपुर पुलिस ने आरक्षक भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) में फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर नौकरी पाने बाले तीन नए कॉन्स्टेबलों को उनके दस्तावेज परीक्षण के दौरान पकड़ा है. एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि श्योपुर पुलिस को आरक्षक भर्ती के बाद 23 नए कॉन्स्टेबल पुलिस हेडक्वार्टर ने दिए थे. इसके बाद सभी कॉन्स्टेबल को श्योपुर पुलिस में ज्वाइनिंग के लिए अपने सभी जरूरी दस्तावेजों का परीक्षण करवाना था और इसी के तहत कॉन्स्टेबल सहित श्योपुर पुलिस लाइन मे जोइनिंग लेने पहुचे थे.

आधार कार्ड के फोटो में बार-बार बदलाव

जब सभी कॉन्स्टेबल के दस्तावेजों की जांच की गई तो तीन लोगों पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस अधिकारियों को तीनों आरक्षकों के आधार कार्ड के फोटो मिस-मैच ओर संदिग्ध लगे. फिर अधिकारियों ने तीनों के आधार कार्ड की बारीकी से जांच की. पुलिस की जांच में तीनों आरक्षकों के आधार कार्ड को परीक्षा से पहले और बाद में कई बार हुए अपडेट करवाने का मामला सामने आया.

इससे माना जा रहा है कि तीनों ने पुलिस भर्ती परीक्षा (Police Recruitment Exam) में अपनी जगह सॉल्वर यानी कि किसी दूसरे व्यक्ति को बैठाकर परीक्षा दिलवाई. इसके लिए आधार कार्डों में बार-बार अपडेट करवाया गया. श्योपुर SP वीरेंद्र जैन के आदेश के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों आरक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *