महिला प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन को पीटा… थप्पड़ मारा, मोबाइल फेंका, बाल पकड़कर खींचा

 खरगोन। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर मेनगांव स्थित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में महिला प्रिंसिपल व लाइब्रेरियन में मारपीट। इंटरनेट पर वीडियो बहुप्रसारित हुआ। इसके बाद कलेक्टर भव्या मित्तल के आदेश पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग प्रशांत आर्या ने प्राचार्य और लाइब्रेरियन को तत्काल हटाया। मामला शुक्रवार का है। प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग के दौरे का कारण इसे दबा दिया गया।

महिला प्रिंसिपल ने जड़ा लाइब्रेरियन को थप्पड़

  • खरगोन जिला मुख्यालय से महज आठ किमी दूर स्कूल के महिला प्रिंसिपल प्रवीण दाहिया और शिक्षिका (लाइब्रेरियन) मधुरानी ने शिक्षा के मंदिर की मर्यादा को तार-तार किया। एक-दूसरे से विवाद करते हुए प्राचार्य और लाइब्रेरियन मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। विवाद अधिक होने पर प्राचार्य दाहिया ने लाइब्रेरियन को एक थप्पड़ मार दिया। उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।
  • महिला प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन दोनो भीड़ गई। एक दूसरे की चोटी पकड़कर मारपीट शुरू हो गई। प्राचार्य ने एक नहीं लाइब्रेरियन को कई थप्पड़ मारे। चोटी पकड़कर दीवार से पटका। कुछ टीचर छुड़वाने की बात करते रहे, लेकिन दोनों के बीच-बचाव के लिए कोई भी नहीं आया।
  • इस मारपीट का वीडियो वहां खड़े किसी अन्य व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। स्कूल प्राचार्य और लाइब्रेरियन दोनों ही अलग-अलग समय पर मेनगांव थाने पहुंची। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए आवेदन भी दिया है। मेडिकल के लिए दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां प्राचार्य दाहिया आइसीयू में भर्ती हो गई और लाइब्रेरियन मधुरानी भी वार्ड में भर्ती हुई है।
  • मामले की सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या ने स्कूल और जिला अस्पताल पहुंचकर जांच शुरू की। मामले की सूचना कलेक्टर भव्या मित्तल को मिलने पर दोनों को तत्काल प्रभाव से हटाने के आदेश जारी कर दिए। दोनों को सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या के कार्यालय में फिलहाल अटैच किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला सब इंस्पेक्टर भी हुई लव जिहाद की शिकार, अमन नाम बताकर इश्तिहाक ने फंसाया
Next post आंधी से बिजली कंपनी के कबाड़ में लगी आग, कुम्हारी में रेलवे क्रॉसिंग के पास पेड़ गिरने से रेल यातायात प्रभावित