मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद… थाने के अंदर बैरक में घुसकर कांस्टेबल को मारी गोली

 सतना (Crime in MP)। मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बढ़ गए हैं, अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक अपराधी ने थाने के प्रवेश कर पुलिस आरक्षक को गोली मार दी। गोली आरक्षक के कंधे में लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा भेज दिया गया।

जैतवारा थाना परिसर में देर रात लगभग 12 बजे एक युवक ने खाना खाने बैठे प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को गोली मार दी। गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह है पूरी घटना… अभी हालत स्थिर

  • पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग जैतवारा थाना परिसर स्थित बैरक में रहते हैं। रात को अपनी ड्यूटी से फुर्सत होने के बाद खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी कमरे के बाहर से आवाज आई। उन्होंने आवाज की ओर देखा तो सामने मुंह बांधे एक युवक खड़ा था।
  • इससे पहले गर्ग कुछ समझ पाते युवक ने कट्टे से उन पर फायर कर दिया। गोली उनके कंधे के पास लगी। गोली लगते ही युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। इधर घटना के बाद थाने के पुलिसकर्मियों को जैसे ही जानकारी मिली तो आनन फानन में प्रधान आरक्षक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
  • सीटी स्कैन किया गया है। हालांकि सीटी स्कैन में शरीर के अंदर गोली नहीं मिली। एहतियातन प्रधान आरक्षक गर्ग को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। उनके साथ सिटी कोतवाली टीआई रावेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी गए। प्रधान आरक्षक की हालत स्थित बताई गई है।

आरक्षक ने बताया अच्छू का नाम

प्रधान आरक्षक गर्ग ने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाला युवक मुंह बांधकर आया था। आरक्षक प्रिंस ने अपने बयान में बताया कि उन्हें संदेह है कि वह युवक मेहुती निवासी अच्छू गौतम है। उसकी विगत दिवस गाडी खड़ी करवाई गई थी। उसे लेकर वह काफी नाराज था। वही हमला कर सकता है। हालांकि पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डॉक्टर ने बताया कभी नहीं बढ़ेगा Uric Acid, बस रोज 1 गिलास पी लें ये खास ड्रिंक, बॉडी से बाहर निकल जाएंगे सारे टॉक्सिन
Next post न्यायमूर्ति श्री रमेश सिन्हा ने जिला न्यायालय दुर्ग में डिजिटलाईजेशन सेंटर, लॉयर्स हॉल एवं नवीन कॉन्फ्रेंस हॉल का किया उद्घाटन