नहीं देना पड़ेगा ब्लड सैंपल, अब फूंक मारते ही पता चल सकेगा शरीर में शुगर का लेवल

बालाघाट। मधुमेह रोगियों को शर्करा (शुगर) की मात्रा का पता लगाने के लिए अब रक्त का नमूना देने से मुक्ति मिल सकती है। शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी पीजी कालेज, बालाघाट के सहायक प्राध्यापक डॉ. दुर्गेश अगासे और उनकी टीम ने ऐसा यंत्र तैयार किया है, जिसमें मात्र फूंक मारते ही मधुमेह रोगी के शरीर में शर्करा के स्तर का पता चल सकेगा। 

उन्होंने इसे ‘नान इनवेसिव ब्लड ग्लूकोज मेजरिंग डिवाइस’ नाम दिया है। हाल ही में दिल्ली में संपन्न ‘विकसित भारत-यंग लीडर्स डॉयलाग’ कार्यक्रम में देशभर के 72 प्रोजेक्ट के साथ इसे प्रदर्शित किया गया था। इसमें इसे पांचवां स्थान मिला है। पीएम गैलरी में चुने गए देशभर के 12 प्रोजेक्ट में भी इसे शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट का पेटेंट प्रकाशित हो चुका है। डॉ. अगासे की टीम में हर्ष तिवारी, पल्लवी ऐड़े, वर्षा धुर्वे, रश्मि उरकुड़े और अंकित काले हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खतरनाक हथियार लेकर भारत में घुसपैठ कर रहे थे बांग्लादेशी, बीएसएफ की महिला कांस्टेबल ने पकड़ा और फिर…
Next post गुड़ में मिलावट : वजन बढ़ाने और कलर लाने मिला रहे थे पत्थर पाउडर, फैक्ट्री सील