



उज्जैन. उज्जैन के एक होटल में मंगलवार देर रात एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती गुजरात के अहमदाबाद से अपने प्रेमी के साथ महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है.



उज्जैन के कोतवाली थाना इलाके में स्तिथ कंठाल क्षेत्र में अहमदाबाद की 21 वर्षीय कोमल जोशी अपने 24 साल के प्रेमी हार्दिक अग्रवाल के साथ तीन दिन पहले उज्जैन आई थी. युवती कंठाल स्थित एक होटल में ठहरी थी. मंगलवार देर रात होटल के कमरे में कोमल बेहोशी हालत में मिली. होटल कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वही कोमल के हाथों पर निशान मिले हैं, जिससे मामला और भी पेचीदा हो गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी डीबीएस तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक-युवती परिवार को महाकाल दर्शन का कहकर उज्जैन आए थे. युवती के प्रेमी से पूछताछ की जा रही है और परिजनों को सूचना भेज दी गई है.
हार्दिक के मुताबिक, ‘कोमल अपने दोस्त से फोन पर बात कर रही थी. मैं पानी की बोतल लेने गया था. वापस लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला. होटल मैनेजर को बुलाने के बाद दरवाजा तोड़ा गया तो कोमल बेसुध पड़ी मिली.’
कोमल के परिजनों के उज्जैन पहुंचने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का सही कारण सामने आ पाएगा. उज्जैन कोतवाली थाना टीआई डीबीएस तोमर ने बताया, ‘कोमल और हार्दिक दोनों अहमदाबाद के रहने वाले हैं. दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं. कल आए थे और होटल में ठहरे थे. जांच के बाद ही घटना की और जानकारी सामने आएगी.’
Jagatbhumi Just another WordPress site
