



मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जान कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां के एक युवक ने 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन के नीचे पहियों के बीच में छिपकर तय किया. आरपीएफ ने युवक को हिरासत में ले लिया है.



दरअसल, इटारसी से जबलपुर के बीच चलने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के पहियों के नीचे छुपकर एक युवक जबलपुर पहुंच गया. इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब ट्रेन के S4 कोच की जांच के दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने पहिये के नीचे एक युवक को छुपते हुए देखा. रेलवे कर्मचारियों ने इस बात की सूचना रेलवे पुलिस फोर्स को दे दी, जिसके बाद RPF ने युवक को हिरासत में ले लिया.
बिना टिकट ट्रेन के नीचे तय कर लिया सफर
बताया जा रहा है कि युवक के पास ट्रेन में सफर करने के पैसे नहीं थे, इसलिए उसने पहियों के बीच में छुपकर इटारसी से जबलपुर तक का सफर तय कर लिया. रेलवे के कर्मचारी जब ट्रेन की जांच कर रहे थे तो उन्हें पहिये के नीचे कुछ हरकत नजर आई. इसके बाद देखा गया तो वहां से बिना टिकट यात्री निकला.
रेलवे पुलिस फोर्स कर रही जांच
रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना सामने आने के बाद पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस पूरे मामले में रेलवे पुलिस फोर्स आगे जांच कर कार्रवाई करेगी.