ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / चैतन्य झांकी के देवियों का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुई फ्रांसिसी युवती

चैतन्य झांकी के देवियों का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुई फ्रांसिसी युवती

news 18

फ्रांस से भारत घूमने आई युवती माता दुर्ग की झांकी देखकर हैरान रह गई. फ्रिंसिया बस झांकी को देखते ही रह गई. अपने कलीग खिलेश्वर कोरी के साथ फ्रांस से भारत घूमने आई प्रिंसिया मुलेर इन दिनों बालाघाट के प्रवास पर हैं. भारत की संस्कृति, यहां का रहन सहन और अपने आराध्यों के प्रति भक्ति भाव से अभिभूत प्रिंसिया उस समय आश्चर्यचकित रह गई जब उन्होंने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीस द्वारा नवरात्र के अवसर पर आयोजित सजीव झांकियों को देखा.

news 18

प्रिंसिया को विश्वास ही नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति कैसे इतनी देर बगैर पलक झपकाए इस तरह जड़ मूर्ति बनकर बैठ सकता है. बता दें कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बालाघाट इकाई बॉटनिकल गार्डन रोड पर स्थित सेंटर पर हर साल चैतन्य झांकियों का आयोजन करता है.

news 18

इस साल भी मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां काली, मां लक्ष्मी और मां उमा की सजीव झांकियां सजाई गई थी. प्रिंसियां मूलेर इसे किसी चमत्कार से कम नहीं आंक रही थी और इसे समझने संस्था के भाई बहनों से अंग्रेजी में विस्तार से चर्चा कर रही थी. संस्था की ओर से  उनके मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब दिया गया.

news 18

प्रिंसिया के कलीग खिलेश्वर कोरी भी उनकी शंकाओं का समाधान कर रहे थे. इस मौके पर संस्था प्रमुख बीके माधुरी बहन ने प्रिंसिया मूलेर, डॉक्टर बी एल लिल्हारे, खिलेशवर कोरी से दीप प्रज्वलित करवाकर चैतन्य झांकियों का शुभारंभ किया गया.

news 18

प्रिंसिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें सुख और शांति की अनुभूति हुई है. मुझे भारत की संस्कृति, यहां के लोग पसंद हैं. आई लव इंडिया. इसके बाद प्रिंसिया ने दादा लेखराज की कुटिया में बैठकर कुछ देर ध्यान योग किया. प्रिंसिया ने स्थानीय गुरुद्वारे भी जाकर वहां मत्था टेका और अरदास कराई.

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *