ताज़ा खबर
Home / madhya pardesh / पत्नी को चाहिए था सुंदर बच्चा, पति संग खाती थी गर्भनिरोधक, हैंडसम देवर से होना था प्रेग्ननेंट

पत्नी को चाहिए था सुंदर बच्चा, पति संग खाती थी गर्भनिरोधक, हैंडसम देवर से होना था प्रेग्ननेंट

शादी-ब्याह सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है. पति और पत्नी का रिश्ता समय के साथ और भी पक्का और गहरा हो जाता है. जब आप किसी से जुड़ जाते हैं तो उसका लुक आपके लिए मायने नहीं रखता. कपल के बीच बच्चे भी उनके रिश्ते को जोड़े रखने में काफी अहम रोल निभाते हैं. लेकिन छतरपुर में शादी के दस साल तक एक महिला ने अपने पति के साथ बच्चा पैदा करने से इंकार कर दिया.

ऐसा नहीं था कि कपल के बीच किसी तरह की अनबन थी या कपल में कोई कमी थी. दरअसल, पत्नी को चाहिए था हैंडसम बच्चा. जबकि पति का लुक कुछ ख़ास नहीं था. इस कारण उसने दस साल तक अपने पति को बाप बनने के सुख से वंचित रखा. हालांकि, इस दौरान महिला की नजर अपने हैंडसम देवर पर थी. मौका मिलते ही उसने देवर को जाल में फंसाया और उसके साथ भाग गई.

थाने पहुंचा पति
छतरपुर में रहने वाले एक शख्स ने थाने जाकर मदद मांगी है. सीताराम कॉलोनी में रहने वाले 28 साल के राजेंद्र कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ एसपी ऑफिस में आवेदन दिया है. राजेंद्र ने बताया कि दस साल पहले उसकी शादी मीना कुशवाहा से हुई थी. लेकिन अब उसकी पत्नी अपने देवर के साथ भाग गई है. दोनों अब उसे खुदखुशी की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में उसने मदद मांगी है कि अगर उसकी पत्नी और भाई कुछ कर लेते हैं तो ये उसकी जिम्मेदारी नहीं मानी जाए.

देवर से चाहती थी बच्चा
राजेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी को सुन्दर बच्चा चाहिए था. दस साल तक वो अपने पति के साथ गर्भनिरोधक खा कर रही. उसे अपने पति जैसा बच्चा नहीं चाहिए था. उसे अपने देवर जैसा हैंडसम बच्चा चाहिए था. इस कारण मीना ने देवर के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब घरवालों को इसकी भनक लगी तो दोनों भाग गए. अब पति का कहना है कि उसे दोनों से कोई मतलब नहीं है लेकिन अब वो राजेंद्र को खुदखुशी की धमकी दे रहे हैं.

About jagatadmin

Check Also

अर्चना तिवारी के गायब होने का राज खुला! शादी नहीं करना चाहती थी तो रच दी खुद के अपहरण की साजिश

अर्चना तिवारी की कहानी सुपर हिट फिल्म ‘लापता लेडीज’ जैसी है…फिल्म की हिरोइन की तरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *